बिजनेस

Coca-Cola IPO: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार… Coca-Cola ला रहा है 87 हजार करोड़ का IPO, बाजार में मचेगी धूम..

Coca-Cola IPO कोका-कोला कंपनी अपनी इंडियन बॉटलिंग यूनिट को पब्लिक करने का सोच रही है, जिससे उसे करीब 1 बिलियन डॉलर मिल सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के पॉसिबल IPO पर बात करने के लिए बैंकरों से मीटिंग की है. कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 10 बिलियन डॉलर हो सकती है.

 

 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोसेस अभी शुरुआती स्टेज में है और कंपनी ने अभी बैंकर अपॉइंट नहीं किए हैं. एक सोर्स के अनुसार, अगर डील आगे बढ़ी तो शायद यह नेक्स्ट ईयर हो जाएगी. डिस्कशन अभी ऑनगोइंग हैं, तो टाइमलाइन, स्ट्रक्चर और ऑफर साइज जैसे डिटेल्स चेंज हो सकते हैं. कोका-कोला के स्पोक्सपर्सन ने कमेंट रिक्वेस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया. ये डील दुनिया के टॉप ब्रांड्स में से एक को इंडिया के हॉट IPO मार्केट में लाएगी, जो रिकॉर्ड मंथ के लिए सेट है और 2025 में बेस्ट ईयर बन सकता है. कोका-कोला के साथ-साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो जैसी ऑफरिंग्स से 2026 भी सुपर ईयर लग रहा है.

 

ये भी पढ़ेंRaigarh Today News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल, तमनार द्वारा दिवाली बाजार 2025 का भव्य शुभारंभ

 

कोका-कोला ग्लोबल कंपनियों की बढ़ती ट्रेंड में जॉइन हो जाएगी, जो अपनी इंडियन सब्सिडियरीज को लिस्ट कर रही हैं. जैसे LG इलेक्ट्रॉनिक्स का इस मंथ 1.3 बिलियन डॉलर का IPO और लास्ट ईयर हुंडई मोटर का रिकॉर्ड 3.3 बिलियन डॉलर का IPO शामिल है. हालांकि, इंडिया कोका-कोला के बिगेस्ट मार्केट्स में से एक है, लेकिन रीसेंट ईयर्स में वहां कॉम्पिटिशन बढ़ा है. खासकर अंबानी की कैंपा कोला से, जो 200ml बोतल को 10 रुपये में बेचकर मार्केट शेयर तेजी से कब्जा रही है. कोका-कोला की इंडियन बॉटलिंग कंपनी 20 लाख से ज्यादा रिटेलर्स को सर्विस देती है और वेबसाइट के मुताबिक इसमें 5,200 से ज्यादा एम्प्लॉयी हैं.

 

कंपनी की डिटेल

Coca-Cola IPOबेंगलुरु में स्थित ये कंपनी साउथ और वेस्ट इंडिया के 12 स्टेट्स और 236 डिस्ट्रिक्ट्स में 14 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स रन करती है. अटलांटा बेस्ड ये बेवरेज जाइंट ने रीसेंटली इंडियन बॉटलर की इमीडिएट पेरेंट कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में माइनॉरिटी स्टेक लोकल डाइवर्सिफाइड ग्रुप Jubilant Bhartia ग्रुप को बेच दिया है.

Related Articles

Back to top button