टेक्नोलोजी

Vivo ला रहा दमदार फीचर्स और शानदार डिस्प्ले क्वालिटी वाला फोन, Realme-Xiaomi को मिलेगी टक्कर

Vivo ला रहा दमदार फीचर्स और शानदार डिस्प्ले क्वालिटी वाला फोन, Realme-Xiaomi को मिलेगी टक्कर। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200e 5G होगा. एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीवो कम्पनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.  आइए हम आपको बताते हैं इस फोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन और लीक हुए कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में….

इकोफाइबर लेदर के साथ आएगा Vivo का नया स्मार्टफोन

आधिकारिक तौर पर वीवो अपनी ओर से इस फोन के बारे में ज्यादा खुलासे नहीं किए हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में वीवो अपने इस फोन का टीज़र रिलीज कर सकती है.वही 91मोबाइल्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Vivo अपने इस फोन को भारत में फरवरी के अंत में लॉन्च कर सकती है. इस रिपोर्ट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि Vivo कंपनी अपने इस फोन के पिछले हिस्से में इकोफाइबर लेदर का इस्तेमाल कर सकती है.

Vivo Y200e 5G की डिस्प्ले क्वालिटी के बारे में

अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G के डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वही गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पता चला है कि ये फोन FHD+ रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले का साथ लॉन्च होगा. इसका मतलब साफ है कि इस फोन की स्क्रीन क्वालिटी बेहद शानदार होने वाली है.

Vivo ला रहा दमदार फीचर्स और शानदार डिस्प्ले क्वालिटी वाला फोन, Realme-Xiaomi को मिलेगी टक्कर

Vivo Y200e 5G ఫోన్ యొక్క ఇండియా లాంచ్ వివరాలు! స్పెసిఫికేషన్లు లీక్!|Vivo Y200e 5G Spotted On BIS Certification List. Expected To Launch Soon In India. Leaked Details. - Telugu Gizbot

ये भी पढ़े: iPhone की क्लॉस लगाने आया Realme का 200MP के शानदार कैमरा क्वालिटी वाला ये 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देख दीवाने हुए लोग

फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी

रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि यह Vivo के वाई सीरीज में ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें कंपनी Dual Stereo Speakers की सुविधा देगी. इसके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वही बैटरी की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की एक बैटरी होने की भी उम्मीद की जा रही है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

ये भी पढ़े: Kia Carnival के नए मॉडल से उठा पर्दा, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार फीचर्स से है लैस, इंजन भी जबरदस्त

Related Articles

Back to top button