रायगढ़। (RGH NEWS ) को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकेण्डे के नेतृत्व में थाना बरमकेला स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम जामजोरी के जंगल तरफ से 02 व्यक्तियों को थैला पकडे पैदल शराब लेकर आते हुये घेराबंदी कर रोकवाये, एक व्यक्ति पकडे थैला को छोडकर भाग गया तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस स्टाफ ने पकडा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम महेत्तर नौरंगे पिता जोगीराम नौरंगे उम्र 40 वर्ष निवासी छोटे आमाकोनी का बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम शिवचरण नौरंगे निवासी छोटे आमाकोनी का बताया । गिरफ्तार आरोपी के पास से 25 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 140/19 धारा 34(1)क (2) 59 (क) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।