अन्य खबर

*✍️JCI रायगढ़ सिटी के नैवेद्यम परियोजना के 1 वर्ष पूर्ण ✍️*

 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ नैवेद्यम, संस्कृत भाषा का एक शब्द जिसका अर्थ है – परमात्मा को समर्पित प्रसाद। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी ने इसी शब्द को चरितार्थ करते हुए, आरंभ किया अपने एक बहुत ही अनूठे एवं जनहितकारी प्रोजेक्ट को और नाम दिया – नैवेद्यम । नैवेद्यम प्रोजेक्ट के तहत संस्था ने शहर के जाने-माने अस्पताल अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय रायगढ़ में मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पौष्टिक एवं शुद्ध खिचड़ी आहार निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। विगत 1 वर्ष से प्रतिदिन करीब 45 मरीजों को संस्था के सदस्यों द्वारा स्वयं अपने हाथों से मरीजों को सुबह एवं शाम को यह पौष्टिक खिचड़ी आहार प्रदान किया जाता है। अर्थात वर्ष भर में 6 लाख रुपये की लागत से करीब 32000 से 35000 पैकेट्स खिचड़ी का वितरण संस्था द्वारा निशुल्क किया जाता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जब खिचड़ी प्रदान की जाती है, तो उन्हें अत्यंत सुखद अनुभूति होती है। वे धन्यवाद के भाव से भर उठते हैं तथा संस्था के सदस्यों को हृदय से आशीर्वाद देते हुए, यह निवेदन करते हैं, कि इस परियोजना को आजीवन काल सुचारू रूप से चलाया जाए, ताकि भविष्य में भी मरीजों को इस परियोजना का लाभ मिलता रहे। यह परियोजना अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अत्यंत हितकारी साबित हो रही है, विशेषकर बाहर से आए हुए मरीजों के लिए। परियोजना के आरंभ से ही, संस्था के सदस्यों ने अपना भरपूर समय एवं आर्थिक सहयोग देते हुए विगत 1 वर्ष से इस जनहितकारी एवं अनूठे कार्यक्रम को अनवरत जारी रखा है और आगे भी जन सहयोग से इसे जारी रखा जाएगा । आज दिनांक 2 मार्च 2020 को इस कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामदास अग्रवाल जी,पूर्व विधायक श्री रोशनलाल अग्रवाल जी,सभापौर रायगढ़ नगर निगम श्री जयंत ठेठवार जी, श्री मुकेश मित्तल कलानोरिया जी, डॉ रूपेंद्र पटेल जी,तथा अन्य गणमान्य नागरिकों तथा समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति में अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय प्रांगण में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा यह जानकारी दी गई कि किस तरह से यह कार्यक्रम संचालित किया जाता है, और आगे भी कैसे सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस परियोजना की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा संस्था को साधुवाद देते हुए इसमें अपनी तरफ से भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया और उन्होंने सर्व समाज से यह अपील भी की कि वह भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर दान एवं सहयोग करें । जेसीआई रायगढ़ सिटी की ओर से उक्त जानकारी संस्था के पी आर ओ जेसी राज अग्रवाल ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x