RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की व शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में nsui प्रदेश उपाध्यक्ष नेता राकेश पांडे के खिलाफ FIR किये जने पर कांग्रेसियों ने आज रैली निकालकर कोतवाली का घेराव किया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मामले को लेकर राजनीतिक रंग गहराता जा रहा है आज एनएसयूआई और कांग्रेसी नेता कोतवाली पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव किये हुए हैं। प्रदेश में आयकर विभाग द्वारा छापे को लेकर एनएसयूआई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया था इस दौरान nsui प्रदेश उपाध्यक्ष एवम साथियो द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई थी। जिसपर इनके विरुद्ध कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया है।