धान का समर्थन मूल्य 2800 रूपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान…
CG News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में अगले साल से धान का समर्थन मूल्य 2800 रूपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है।रायपुर में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगले साल 2800 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चुनाव से पहले जब राहुल गांधी आए थे। तब किसानों की ऋण माफी और किसानों को 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इस साल किसानों ने जो धान बेचा, उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपए मिला। वहीं अगले साल 2800 रुपए मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने जो रास्ता दिखाया है, उस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान, किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है। सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई है।
Also Read सपने में इन चीजों का दिखना शिवजी की कृपा का है साफ संकेत…
CG Newsलेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.