Chhattisgarh Top News: साय सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी अस्पतालों में न्यूज कवरेज के लिए मीडिया की सीधी एंट्री पर बैन..

Chhattisgarh Top News राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तुगलकी फरमान का रायपुर जिले के पत्रकारों ने विरोध किया है. पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर राजधानी के अंबेडकर चौक पर आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया और तीन दिन में ये आदेश वापस नहीं लेने पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की चेतावनी दी.

दरअसल सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शासकीय मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर 3 पन्नों का आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय अस्पतालों में एक लाइजनिंग अधिकारी या जनसम्पर्क अधिकारी के जरिए मीडिया को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही उस अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही पत्रकार अस्पताल में खबर कर सकेंगे. आदेश में मरीज की गोपनीयता के सम्मान को सर्वोपरि बताया गया है, जिसका पालन एक पत्रकार हमेशा से अनिवार्य रूप से करता आया है.
उक्त आदेश में अस्पताल के अंदर रोगियों के वार्डों या संवेदनशील क्षेत्रों में मीडिया के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध निर्धारित किया है. इसी तरह किसी भी घटना या दुर्घटना के मामले में रोगियों के नाम, पहचान या चिकित्सा स्थिति का खुलासा नहीं किया जाएगा, जब तक कानून द्वारा आवश्यक न हो. इस आदेश में मीडिया के प्रवेश और कवरेज के लिए भी नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत मीडियाकर्मी पहले जनसंपर्क अधिकारी से अनुमति लेगा, फिर कवरेज क्षेत्र में जाएगा, किसी भी रोगी की बिनी अनुमति संवेदनशील जानकारी उजागर नहीं करेगा, लाइव रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित स्थान और समय निर्धारित रहेगा, ताकि अस्पताल के कामकाज पर इसका असर न हो.
उक्त आदेश में अस्पताल के अंदर रोगियों के वार्डों या संवेदनशील क्षेत्रों में मीडिया के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध निर्धारित किया है. इसी तरह किसी भी घटना या दुर्घटना के मामले में रोगियों के नाम, पहचान या चिकित्सा स्थिति का खुलासा नहीं किया जाएगा, जब तक कानून द्वारा आवश्यक न हो. इस आदेश में मीडिया के प्रवेश और कवरेज के लिए भी नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत मीडियाकर्मी पहले जनसंपर्क अधिकारी से अनुमति लेगा, फिर कवरेज क्षेत्र में जाएगा, किसी भी रोगी की बिनी अनुमति संवेदनशील जानकारी उजागर नहीं करेगा, लाइव रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित स्थान और समय निर्धारित रहेगा, ताकि अस्पताल के कामकाज पर इसका असर न हो.
Chhattisgarh Top Newsतीन पन्नों के आदेश में मीडिया पर कई ऐसी पाबंदियां लगाई गई है, जो स्वाभाविकता में संभंव नहीं है. इसका पत्रकारों ने अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया और विभाग द्वारा जारी आदेश तीन दिन में वापस नहीं लेने पर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. फिलहाल विभाग की ओर से जारी इस आदेश के पीछे सरकारी अस्पताल में हो रही गड़बडियों को बाहर नहीं आने देने की वजह सामने आ रही है.