पुलिस, प्रशासन ने संभाला मोर्चा। शहर के चौक चौराहों पर रोककर लोगों को दी जा रही है घर से न निकलने की समझाइस
पुलिस औऱ प्रशासन ने दिखाए कड़े तेवर
RGH NEWS Prashant Tiwari रायगढ़। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लॉक डाउन है। जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है, कि अति आवश्यक कार्य नहीं होने की स्थिति में वह घर से बाहर न निकले, ताकि कोरोना वायरस के विस्तार को रोका जा सके। इसी के तहत रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अति आवश्यक कार्य परी घर से निकले। रायगढ़ जिले में भी पुलिस और प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीएम आशीष देवांगन, सीएसपी अविनाश ठाकुर ने पुलिस बल सहित मोर्चा संभाल लिया है। शहर के सभी चौक चौराहों पर आने जाने वाले लोगों को रोककर समझाई दी जा रही है, कि वह घर से न निकले। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले सर्वे मेडिकल और किराना, दूध, पेट्रोल पम्प सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद है। पुलिस द्वारा समझाइश के बाद भी बिना काम के बाहर निकलने पर कार्यवाही की जाएगी।