रायगढ़
*✍️पुलिस विभाग में साप्ताहिक छुट्टी के लिए कवायद शुरू✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। आई जी बिलासपुर रेंज द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में बहुत से सवालो का जवाब दिया गया। जिसमें से मुख्य रूप से पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस जवानों की साप्ताहिक छुट्टी को लेकर था। आईजी ने पुलिस जवानों की छुट्टी के सवाल के जवाब में बताया कि जवानों के लिए आचार संहिता से पहले साप्ताहिक छुट्टी लागू किया गया था । परंतु आचार संहिता के कारण इसे जारी नहीं रखा जा सका है। अब आचार संहिता समाप्त हो गयी है, तो इस पर फिर से विचार किया जा रहा है। सप्ताहिक छुट्टी पुलिस विभाग को तो देना है, ताकि पुलिस जवान साप्ताहिक छुट्टी के आराम के बाद और फुर्ती के साथ अपने काम को अंजाम दे सके। अब देखना होगा, की कब तक इसको फिर से धरातल पर लागू किया जाता है