RGH NEWS प्रशांत तिवारी जिला कलेक्टर रायगढ़ यशवंत कुमार के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में जिला रायगढ़ में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, विक्रय और परिवहन को रोकने के लिए आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण प्रभारी आशीष उप्पल ने अपनी टीम के साथ ग्राम कोतमरा डीपापारा में अवैध महुआ मदिरा विक्रय की शिकायत पर आकस्मिक दबिश दी। जिसमें सालिक राम निषाद पिता स्व रंजीत निषाद, उम्र 41 वर्ष, साकिन कोतमरा डीपापारा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ को 5.5 लीटर महुआ मदिरा के साथ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 59 (क) के तहत गिरफ्तार किया। जिला न्यायालय रायगढ़ में पेश कर जेल दाखिल किया।
उपरोक्त कार्यवाही में आशीष उप्पल आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर, दक्षिण, आबकारी आरक्षक शिव कुमार वैष्णव, सुंदर लाल प्रधान, रूद्र प्रसाद गुप्ता,गीता कमल, जीतेश नायक, श्रीकांत राठौर , भृत्य दिलेश्वर साहू , वाहन चालक संतोष यादव की भूमिका सराहनीय रही।