मिट्टी का तेल डाल कर पत्नी काे जिंदा जलाने का प्रयास,पीड़िता ने काेतवाली में दर्ज कराई शिकायत
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ काेतवाली क्षेत्र के जेलपारा में रहने वाली एक महिला काे उसके पति ने मारपीट के बाद घर से निकाल कर मिट्टी का तेल और माेबिल ऑयल डाल कर जिंदा जलाने की काेशिश की। महिला के शाेर मचाने पर पड़ाेसी महिलाओं ने उसे बचा लिया। पति की हरकताें से परेशान महिला ने काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जेलपारा निासी मालती निराला (35) पति गाेपाल निराला ने बताया कि पति शराबी है। अक्सर शराब के नशे में मारपीट कर उत्पीड़न करता है। जब भी वह अपने मायके में घर वालाें से फाेन पर बात करती है ताे वह जीजा से बात करने का आरोप लगाता है। इसी बात काे लेकर कई बार बार विवाद भी हाे चुका है। जबकि उसके बेटाें ने कई बार उसे समझाया भी। लेकिन पति गाेपाल की हरकताें में काेई सुधार नहीं हाे रहा है। मालती ने बताया कि शुक्रवार काे वह घर पर थी तभी उसका पति आया और गाली गलाैज कर मारपीट करने लगा। इस पर बचाने आई रिश्तेदार लता खूंटे काे भी मारा पीटा। इसके बाद उसने मारपीट की जानकारी फाेन पर मायके वालाें काे दी ताे उसने मिट्टी का तेल और माेबिल ऑयल डाल कर आग लगाने लाइटर से आग लगाने की काेशिश की। इसी बीच पड़ाेस की महिलाओं ने पति के हाथ से लाइटर खींच कर बचाया। काेतवाली प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच कर पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।