YRKKH की अक्षरा उर्फ़ Hina Khan को 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर,माँ ने जाहिर किया दर्द
YRKKH की अक्षरा उर्फ़ Hina Khan को 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर,माँ ने जाहिर किया दर्द एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जो दुनियाभर में कई महिलाओं को प्रभावित करता है। इसे लेकर आज भी लोगों में जागरूकता की कमी नजर आती है,आइये इससे जुडी बातो को हम आपको डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-
YRKKH की अक्षरा उर्फ़ Hina Khan को 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर,माँ ने जाहिर किया दर्द
Read Also: PM Vishwakarma Yojana के तहत सरकार दे रही एक लाख से अधिक राशि,जाने क्या है प्रक्रिया
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें असामान्य ब्रेस्ट सेल्स कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह ट्यूमर पूरे शरीर में फैल सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। यह कैंसर सेल्स मिल्क डक्ट्स और/या ब्रेस्ट के दूध प्रोड्यूस करने वाले लोबूल के अंदर विकसित होते हैं। इसे स्तन कैंसर के नाम से भी जाना जाता है।
YRKKH की अक्षरा उर्फ़ Hina Khan को 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर,माँ ने जाहिर किया दर्द
शुरुआत में ज्यादातर लोगों को इस कैंसर के लक्षणों के बारे में पता नहीं चलता है। यही वजह है कि अधिकांश मामलों में इसका जल्दी पता नहीं चल पाता है। ऐसे में कुछ लक्षणों पर ध्यान देकर इसका जल्द निदान करना आसान हो सकता है। इस बारे में गुरुग्राम के सीके बिड़ला हॉस्पिटल में ब्रेस्ट सेंटर के प्रमुख सलाहकार और हेड डॉ. रोहन खंडेलवाल बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता है, जिसमें स्तन या बगल में गांठ, स्तन के शेप या साइज में बदलाव, त्वचा पर गड्ढे, निपल से डिस्चार्ज और लगातार दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
YRKKH की अक्षरा उर्फ़ Hina Khan को 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर,माँ ने जाहिर किया दर्द
क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक कई शोध से पता चलता है कि ऐसे कई जोखिम कारक हैं, जो इस कैंसर के विकास की संभावना को बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि स्तन कैंसर का सटीक कारण अज्ञात है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कई जोखिम कारकों की पहचान की गई है। इनमें जेनेटिक म्यूटेशन (जैसे बीआरसीए1 और बीआरसीए2), पारिवारिक इतिहास, उम्र, एस्ट्रोजन के लंबे समय तक संपर्क, शराब का सेवन और मोटापा जैसे जीवनशैली से जुड़े कारक शामिल हैं। इसके अन्य कारणों में निम्न शामिल हैं:-
- 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना।
- महिलाओं इसके विकसित होने की अधिक संभावना है।
- अगर आपके परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है या इसका इतिहास रहा है, तो आपको यह बीमारी होने का खतरा है।
- तम्बाकू का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर सहित कई अलग-अलग प्रकार के कैंसर से जुड़ा हुआ है।
- शोध से पता चलता है कि अल्कोहल युक्त ड्रिंक्स पीने से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
- जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा होना
- अगर आपने पहले रेडिएशन थेरेपी ली है, तो आपको स्तन कैंसर होने की ज्यादा संभावना है।
- हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) लेने वाले लोगों में भी इस स्थिति का निदान होने का जोखिम अधिक होता है।
ब्रैस्ट कैंसर से बचाव
- इससे बचाव के उपाय बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि जल्द पता लगाने के लिए नियमित आधार पर मैमोग्राम और सेल्फ एग्जामिनेशन जरूरी हैं।
- स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर भी इसके खतरे को कम किया जा सकता है। लाइफस्टाइल से जुड़े इन बदलावों में धूम्रपान से बचना, कम शराब पीना, नियमित व्यायाम करना और हेल्दी डाइट लेना शामिल है।
- इससे बचने के लिए हाई रिस्क वाले व्यक्ति डॉक्टर की सलाह पर प्रीवेंटिव सर्जरी या टैमोक्सीफेन जैसी दवाओं की मदद ले सकते हैं।
- ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने और उन्हें शिक्षित करने से भी काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है।