Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Wife Extramarital Affair: पत्नी के प्रेमी ने की खुली साजिश, पति को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, ऐसे खुली खौफनाक वारदात की परतें

Wife Extramarital Affair जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिनारा रोड पर ग्राम चोपरा के पास 29 जून को हुई लूट और हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित महिला का प्रेमी निकला, जिसने शादी के बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची थी।

29 जून 2025 को प्रदुम्न सिंह अहिरवार अपनी पत्नी के साथ ग्राम उदगवां से अपने घर लौट रहे थे। जब वे दिनारा रोड स्थित ग्राम चोपरा के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने महिला से जेवर लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर प्रदुम्न सिंह को कट्टे से गोली मार दी। हमलावर महिला की चांदी की करधोनी लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल प्रदुम्न को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

 

Wife Extramarital Affair: घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए भौतिक व तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर 3 दिन में दोनों आरोपियों सागर पाल और संजू पाल को गिरफ्तार कर लिया। जीके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,दो मोबाइल फोन, दो देशी कट्टे जप्त कर लिया है ।

पूछताछ में मुख्य आरोपी सागर पाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका पीड़िता से पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग था। हाल ही में महिला की शादी प्रदुम्न सिंह से हो गई, जिससे सागर मानसिक रूप से आहत था। उसने अपने चचेरे भाई संजू पाल के साथ मिलकर प्रदुम्न की हत्या और महिला के जेवर लूटने की साजिश रची

दतिया में हुई “दिनारा रोड लूट और हत्या के प्रयास” की घटना कब हुई थी?

यह घटना 29 जून 2025 को दिनारा रोड पर ग्राम चोपरा के पास हुई थी।

दिनारा रोड लूट और हत्या के प्रयास” के पीछे का मास्टरमाइंड कौन था?

इस वारदात का मास्टरमाइंड पीड़िता का प्रेमी सागर पाल था, जिसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या और लूट की साजिश रची थी।

दिनारा रोड लूट और हत्या के प्रयास” में कौन-कौन गिरफ्तार हुए हैं?

सागर पाल और उसका चचेरा भाई संजू पाल इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने “दिनारा रोड लूट और हत्या के प्रयास” की जांच कैसे की?

पुलिस ने भौतिक साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच करते हुए 3 दिन में आरोपियों को पकड़ लिया।

Wife Extramarital Affairक्या “दिनारा रोड लूट और हत्या के प्रयास” में कोई सामान बरामद हुआ है?

जी हाँ, पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और दो देशी कट्टे बरामद किए हैं।

Related Articles

Back to top button