Weather News today: दिल्ली-मध्यप्रदेश समेत 10 राज्यों में होगी बारिश,छत्तीसगढ़ मे भी कड़ाके की ठंड,16 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी
![Weather Update: जारी तूफानी बारिश अलर्ट इन राज्यों में होंगी बारिश,जाने](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/09/30_06_2024-himachal_weather_23749303_8312345-780x470.jpg)
Weather News today : नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली-NCR से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज कोहरे की चादर बिछी नजर आई। शुक्रवार को लोग ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए। राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर दर्ज हुई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पारा -10°C तक गिरा। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों में शनिवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब 15 से ज्यादा राज्यों में कोहरे का चेतावनी जारी का गई है। इसके अलावा 10 राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड पर से राहत मिलेगी। आज और कल ग्वालियर-जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने नर्मदापुरम, शिवपुरी,गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में आज ओले गिरने की संभावना जताई है। इसके बाद 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर शुरू होगा। बता दें कि, इस महीने 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में भोपाल का न्यूनम तापमान 7.0 , इंदौर का 9.8, ग्वालियर का 6.0 , उज्जैन 9.5, जबलपुर का 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Read more: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, अयोध्या में 3 दिन तक चलेगा भव्य समारोह..
Weather News today छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है। आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी को मध्यम और घना कोहरा छाने की संभावना जताई है।