लाइफ़स्टाइल

फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने के लिए इस्तेमाल करे ये  रामबाण इलाज

फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने के लिए इस्तेमाल करे ये  रामबाण इलाज

फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने के लिए इस्तेमाल करे ये  रामबाण इलाज गर्मियों और ठण्ड दोनों समय बहुत से लोगो के पैरो की ऐडिया फटने लगती है ,गर्मिया शुरू हो चुकी है और गर्मी के समय एड़िया ड्राई हो जाती है और फटने लगती है जिसकी वजह से पैरो में जलन होती है तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ घरेलु उपाय जिससे पैरो में सॉफ्टनेस आएगी और फटी एड़िया जल्द ही ठीक हो जाएगी।

यह भी पढ़े :PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस

फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने के लिए इस्तेमाल करे ये  रामबाण इलाज

एड़िया फटने के कई कारण हो सकते है जैसे :

  1. गंदगी
  2. खराब स्किन केयर रूटीन
  3. रूखापन
  4. हार्मोंस में बदलाव
  5.  विटामिन्स की कमी

उपाय

  1. पैरों को हाइड्रेट रखने के लिए  शहद एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है साथ ही इसमें भरपूर पोषण होता है जो पैरो में नमी बनाये रखता है। और फटी एड़ियों को भरने में जल्दी मदद करता है।
  2. गुनगुने पानी में नमक डालकर थोड़े देर 20 मिंट तक रखे जिससे पैरो की गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
  3. ग्लिसरीन और गुलाबजल लगाए।
  4. एलोवेरा से मसाज करे।
  5. मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करे।
  6. फुट मास्क का उपयोग करे।

फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजर रखने के लिए इस्तेमाल करे ये  रामबाण इलाज

गर्मियों में स्किन ऑयली रहती है। पुरे शरीर के साथ-साथ पैरों में पसीना आने लगता है, जिसकी वजह से पैर रूखे होते है।शरीर में ऑयल बनाने वाली ग्लैंड्स रहती हैं। पैरों में नहीं होती है ये ग्लैंड्स जिसकी वजह से पर्याप्त तेल का उत्पादन नहीं पाता है इसलिए गर्मियों पैर रूखे हो जाते हैं।

पपीता का फुट मास्क लगाने से पैरो की गंदगी और बदबू दोनों दूर होती है और पैरो में सॉफ्टनेस और नमी रहती है। और पपीता चेहरे के लिए भी अच्छा होता है। पपीता डेड स्किन को बहार निकलने में मदद करता है। इसमें अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड नामक एंजाइम पाया जाता है। पपीता स्किनको हाइड्रेट करता है। और पैरो को फटने से बचता है।

Related Articles

Back to top button