अन्य खबर

PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस

PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस

PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस सरकार भारत देश में कौशल विकास का शुरू करने का उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए 2015 में मुफ्त लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और कौशल प्रमाणन के लिए युवाओं को मौद्रिक पुरस्कार प्रदान करे।

यह भी पढ़े :Kejriwal News: केजरीवाल ने कोर्ट में खुद की पैरवी,और कहा- क्या CM की गिरफ्तारी के लिए 4 बयान काफी हैं

PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस

इस योजना का उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्रों और देशभर के युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण और पूर्व शिक्षा की मान्यता (आरपीएल) के द्वारा Up-skillingऔर  re-skilling प्रोवाइड करने के लिए है। इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। योजना के तहत प्रशिक्षण पूरी होने के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा साथ ही उन्हें ₹8000 की राशि दी जाएगी।

पात्रता 

प्रधानमंत्री कौशल योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का बेरोजगार होना चाहिए।जो किस तरह का काम न करता हो।आवेदक की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना में 10वीं और 12वीं क्लास ड्रॉपआउट के बीच जो बच्चे अपनी पढाई छोड़ चुके है ,वह इस योजना का लाभ ले सकते है ,जिसके द्वारा युवा  ट्रेनिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है। तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना में रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जाती जाती है।साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

इस योजना में कई तरह के कोर्स की ट्रेनिंग कराई जाती है जैसे –

  1. टेलीकॉम कोर्स
  2. रिटेल कोर्स
  3. हॉस्पिटैलिटी कोर्स
  4. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  5. पावर इंडस्ट्री कोर्स

PM कौशल विकास योजना : सरकार देंगी इन लोगो को फ्री ट्रेनिंग और  8000 रुपये, जाने आवेदन की प्रोसेस

आवेदन 

रजिस्ट्रशन करने के लिए PM कौशल विकास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पे  www. pmkvoffofficial. org क्लिक करे। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लिंक पे क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक पेज खुलेगा  कैंडिडेट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करे। इसके बाद फाइंड ट्रेनिंग सेंटर पे क्लिक करे। उसमे पूछी गयी सारी जानकारी आपको भरना होगा। मोबाइल नंबर डाले ,मोबाइल नंबर पे आये हुए ओटीपी को भरे। जिसके बाद आपका प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटर का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड,
  3. पहचान पत्र
  4. बैंक खाता नंबर
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट  फोटो
  7. वोटर आईडी
  8. स्कूल का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े :Whatsup New rule: WhatsApp का बड़ा फैसला! 1 जून से WhatsApp पर हर SMS के लिए देना होगा इतना रुपए

Related Articles

Back to top button