खेल

UP-W vs GG-W Dream11: आज होगा विमेंस प्रीमियर 8वा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और मैच प्रिडिक्शन

UP-W vs GG-W Dream11: आज होगा विमेंस प्रीमियर 8वा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और मैच प्रिडिक्शन

UP-W vs GG-W Dream11: आज होगा विमेंस प्रीमियर 8वा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और मैच प्रिडिक्शन। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 8ठवें मैच में यूपी वारियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. यूपी वारियर्स एक जीत और दो हार के साथ -0.357 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. ऐसे में GG-W इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगा. इस मौके पर हम आपको बताने वाले हैं यूपी वारियर्स विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस ड्रीम11 टीम , पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारे में

पिच रिपोर्ट (Pitch Report )

पिच रिपोर्ट (Pitch Report ) की बात करे तो, एम. चिन्नास्वामी बेंगलुरु की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में यहां पर गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिली है. इस सीजन में अब तक इस मैदान पर खेले गए छह मैचों में से पांच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इसलिए, यहां पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकता है. आइये आगे बताते है ड्रीम 11 टीम और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में।

कब और कहा होगा मुकाबला? (UP-W vs GG-W 8th Match Dream11 Prediction)

WPL-2024 के 8वें मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP-W) की भिड़ंत गुजरात जायंट्स (GG-W ) से होगी. यह मैच शुक्रवार, 1 मार्च को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा.

UP-W vs GG-W 8th Match Dream11 Prediction 

एलिसा हीली, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, कैथरीन ब्राइस, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड, तनुजा कंवर.

First-Choice:

कप्तान: दीप्ति शर्मा

उप-कप्तान: ताहलिया मैकग्राथ

Second-Choice:

कप्तान: एलिसा हीली

उप-कप्तान: एशले गार्डनर

UP-W vs GUJ-W 8th Match Probable Playing 11 

गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11 

बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह.

यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11 

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड.

(ध्यान दे इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है. कृपया जिम्मेदारी और अपने जोखिम पर खेलें)

ये भी पढ़े: Nirahua संग रोमांस करती दिखीं Amrapali, वीडियो देख भोजपुरी फैंस हुए बावले, यहाँ देखे Video

Related Articles

Back to top button