रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! ट्रेनों के संचालन में हुआ बड़ा बदलाव, वंदे भारत समेत कई अन्य ट्रेनें निरस्त, यहां देखे पूरी लिस्ट
Train Cancelled : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि नॉन इंटरलाकिंग कार्य 19 से 24 दिसम्बर तक चलेगा, और इस दौरान ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस बदलाव के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। इस समाचार में हम आपको उन ट्रेनों की पूरी सूची देंगे जो निरस्त की गई हैं और जिनका मार्ग बदल दिया गया है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना इस बदलाव के अनुसार बना सकें। हालांकि, कार्य पूरा होने के बाद मुरादाबाद रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन सुगम और तेज हो जाएगा।
यह ट्रेने रहेंगी रद्द, इनके संचालन पर प्रभाव पड़ेगा?
• 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्य रानी एक्सप्रेस (22 दिसंबर)
• 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस (23 दिसम्बर)
• 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (21 व 24 दिसम्बर)
•15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (23 दिसम्बर)
•15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस (22 दिसम्बर)
•15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस (20 व 23 दिसम्बर)
•13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल (19 से 21 दिसम्बर)
•13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल (21 से 23 दिसम्बर)
•12355 पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस (21 दिसम्बर)
•12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (22 दिसम्बर)
•22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस (22 व 23 दिसम्बर)
•22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22 व 23 दिसम्बर)
•14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (21 से 23 दिसम्बर)
•14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
•14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
•14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
•14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस (21 से 23 दिसम्बर)
•14208 दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्स (22 से 24 दिसम्बर)
कुंभ एक्सप्रेस का लखनऊ तक संचालन
* 12369 कोलकाता-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (22 से 23 दिसम्बर तक लखनऊ तक चलेगी)
बदला हुआ मार्ग