खेल

धोनी के इस शानदार छक्के ने जीता सभी फैंस का दिल, राकेट की रफ़्तार से गेंद जा गिरी दर्शको की झोली में

धोनी के इस शानदार छक्के ने जीता सभी फैंस का दिल, राकेट की रफ़्तार से गेंद जा गिरी दर्शको की झोली में ,आप सभी को तो पता ही होंगे की इस समय चल रहे ipl टूर्नामेंट में किस तरीके की रेस लगी है. हर कोई पॉइंट टेबल में अपना आम सबसे ऊचा रखना चाहते है. दोस्तों आपको तो पता ही है की इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 24वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच को लेकर सरे CSK और LSG फैंस बहुत उत्साह में थे. ये मुकाबला बहुत ही शानदार था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायटंस आमने-सामने आये थे और इनके बीच काफी धमसान जंग चली. इस मैच में धोनी फैंस धोनी की बैटिंग से बहुत खुश है. हर कोई यही कह रहा है की माही मार रहा है.

यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

इस धमाकेदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करी और अपने शानदार प्रदर्शन से CSK का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का बना. इस स्कोर को पाने की लिए लखनऊ ने काफी जबरदस्त प्रयास किया और इसमें सफल भी रही. लेकिन सभी को पता है की इनकी जीत से ज्यादा चर्चे माही के चक्को और चौको के थे. इस पारी के बाद फिर माही भाई सोशल मीडिआ पर पॉपुलर हो रहे है. उन्होंने पारी तो छोटी खेली लेकिन चौके और छक्कों से तबाही मचाकर रख दी. एमएस धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 311 के स्ट्राइक रेट से रन बटो. जो की माही फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

धोनी के इस शानदार छक्के ने जीता सभी फैंस का दिल, राकेट की रफ़्तार से गेंद जा गिरी दर्शको की झोली में

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. माही भाई लगातार IPL के मुकाबलों में अपनी धुआधार पारी से फैंस का दिल जीत रहे है. कल के मुकाबले में भी माही भाई ने केवल 9 गेंदों का सामना कर 28 रन के साथ अपनी पारी को समाप्त किया. हद तो तब हो गई उन्होंने आखिरी ओवर में बवाल छक्का जड़ दिया. सोशल मिडिया पर उनके छक्कों की बहुत चर्चाये चल रही है. इस मैच में पहली बार माही भाई ने अपना नया छक्का विकेट कीपर के ऊपर से लगाया. जो की फैंस के लिए एक सरप्राइस शॉट था.

यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभी

इसी के साथ उनका दूसरा छक्का भी बहुत बवाल था. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर एक शॉट मारा कि गेंद सीधी दर्शक दीर्घा में जा गिरी. सरे प्लेयर्स इस शॉट को देखते ही रह गए की कब बोल बाउंडरी के बहार जा गिरी. ये छक्का इस मुकाबले का सबसे बड़ा छक्का था. जो की काफी तेजी से वाइरल हुआ. वैसे धोनी ने अपनी पारी में 2 छ्क्के और तीन शानदार चौके लगाए थे. अपनी ऐसी धमाकेदार पारी की वजह से CSK का स्कोर इतना बढ़ पाया था.सरे के सरे माही फैंस धोनी की बल्लेबाजी से बेहद खुश है.

Related Articles

Back to top button