टेक्नोलोजी

3000 रूपये तक कम हुई मोटोरोला के इस फोन की कीमत, जाने  पीछे की वजह 

3000 रूपये तक काम हुई मोटोरोला के इस फोन की कीमत, जाने  पीछे की वजह  भारतीय टेक्नोलॉजी में नए नए मोबाईल फोन लॉन्च हो रहे है जिसमे की एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की  मोटोरोला ने बीते साल सितंबर में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी से लैस फोन Moto G54 लॉन्च किया था। इस पोस्ट के माध्यम से आपको उसकी फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है आखिर किन किन बदलाव को कंपनी ने किया है और क्या क्या बदलाव और कंपनी कर सकती है  खबर में अंत तक बने रहे।

 

 क्या है कीमते कम होने की पीछे की वजह 

आपकी जानकारी के के लिए बता दे की   इस फोन को लेकर कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये तक की कटौती की है। इस फोन के कीमत गिरने की वजह यह भी हो सकते है की इसके स्टॉक में काम नहीं आ रही हो और कंपनी की  और से इस मोबाईल को बेचने  प्रेशर बन रहा हो एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है।

 

3000 रूपये तक कम हुई मोटोरोला के इस फोन की कीमत, जाने  पीछे की वजह 

इन नए अपडेट वर्शन के साथ है मोबाईल फोन उपलब्ध 

स्मार्टफोन वेरिएंट
लॉन्च प्राइस
कीमत में कटौती
नई कीमत
Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) 15,999 रुपये 2000 रुपये 13,999 रुपये
Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) 18,999 रुपये 3000 रुपये 15,999 रुपये

 

3000 रूपये तक कम हुई मोटोरोला के इस फोन की कीमत, जाने  पीछे की वजह 

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) फोन को अब 2000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) फोन को अब 3000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है। और अगर आपका पहले इस फोन को खरीदने के ली बजट कम और किसी कारण से आप मोबाइल खरीद नहीं पाए थे तो आपके लिए अच्छा मौका है खरीदने के लिए।

Related Articles

Back to top button