इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जलवा कायम करने टाटा मोटर्स ने लाई Tata Harrier EV, फुल चार्ज पर 500 किमी तक की मिलेगी रेंज
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जलवा कायम करने टाटा मोटर्स ने लाई Tata Harrier EV, फुल चार्ज पर 500 किमी तक की मिलेगी रेंज। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा ने अपनी Tata Harrier EV को पेश किया गया है, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के फाइनल डिजाइन और बाकी की डिटेल्स सामने आ गई हैं. टाटा हैरियर ईवी को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इलेक्ट्रिक हैरियर को ग्रीन कलर स्कीम में बनाया गया है, ये काफी हद अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है. इसमें 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. आइये जानते इसके बारे में…
Tata Harrier EV में मिलेंगे शानदार फीचर्स
टाटा ने अपनी Harrier EV में अपडेटेड फ्रंट बंपर, नए स्टाइल का ग्रिल, एंगुलर क्रीज, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैम्प्स और नया LED लाइट बार दिया गया है. इसके अलावा कार में अलॉय व्हील्स, ईवी बैज, ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन के टेललैंप दिए गए हैं. लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक हैरियर ईवी टेक फ्रेंडली केबिन, बड़ी स्क्रीन वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए सेंट्रल टनल, रोटरी डायल, कई सारे ड्राइविंग मोड्स, टच पैनल के साथ AC वेंट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
टाटा हैरियर ईवी को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर डिजाइन
टाटा हैरियर ईवी को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. ये प्लेटफॉर्म फ्रंट व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव तीनों सिस्टम को सपोर्ट करता है. साथ ही ये इंडक्शन मोटर्स और परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से साथ काम करेगा. आगे जाकर इस कार के बारे में और भी जानकारी सामने आएंगे.
Tata Harrier EV में मिलेगी 500 किमी की रेंज
बता दे की फिलहाल टाटा के इलेक्ट्रिक हैरियर के मोटर और दूसरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद है कि ये कार डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी. इसे व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. इलेक्ट्रिक हैरियर को ग्रीन कलर स्कीम में बनाया गया है, ये काफी हद अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है.
ये भी पढ़ें: सस्ते में लॉन्च हुई नई Electric Luna, सिंगल चार्ज में दौड़ जाएगी 110km, फीचर्स भी दमदार