सस्ते में लॉन्च हुई नई Electric Luna, सिंगल चार्ज में दौड़ जाएगी 110km, फीचर्स भी दमदार
Kinetic E-Luna दमदार बैटरी पैक और 110 किमी की रेंज के साथ
इलेक्ट्रिक लूना डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बेस्ड है और इसकी पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है. वहीं पॉवर के 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, वही अगर रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 110 किमी का दावा किया है. इसमें स्वैपेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है. ई-लूना की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है. कंपनी बाद में 1.7 kWh और बड़े 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है. ई-लूना को चार घंटे में फुल किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक लूना के शानदार फीचर्स
इलेक्ट्रिक लूना का उपयोग एक निजी यूज के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन के तौर पर भी किया जा सकता है. इसका वजन 96 किलोग्राम है. अगर फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक लूना में रियल-टाइम डीटीई या “डिस्टेंस टू एम्प्टी” रेंज इंडिकेटर प्लस कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच व्हील, तीन राइडिंग मोड, यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट, एक डिटैचेबल रियर सीट और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है.
यह भी पढ़ें: Maruti की 7 सीटर कार Maruti Ertiga आपके बजट में ,जानिए ऑफर
महज 500 रुपये के टोकन राशि के साथ करे बुकिंग
अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महज 500 रुपये की मामूली टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं. डिलीवरी की बात करें तो जल्द ही देश भर के सभी काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप से शुरू होगी. इसके अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी मौजूद होगी.