ऑटोमोबाइल
Honda कंपनी ने 350cc इंजन के साथ लॉन्च की अपनी CB350 बाइक
Honda कंपनी ने 350cc इंजन के साथ लॉन्च की अपनी CB350 बाइक
Honda कंपनी ने 350cc इंजन के साथ लॉन्च की अपनी CB350 बाइक :
कंपनी ने अपनी अभी Honda CB350 बाइक को लॉन्च किया है। होंडा बाइक का रेट्रो लुक डिजाइन काफी क्लासिक है, न सिर्फ डिजाइन बल्कि इस बाइक की खासियतें भी काफी बढ़िया हैं। आज हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Honda कंपनी ने 350cc इंजन के साथ लॉन्च की अपनी CB350 बाइक
Honda CB350 इंजन :
नई CB350 को पावर देने के लिए इसमें 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 21 बीएचपी की पावर और 29 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन BSVI OBD2-B अनुरूप है, जबकि इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी है।
Honda CB350 डिज़ाइन :
नई होंडा CB350 बेस्ड एडवेंचर मोटरसाइकिल क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें 348cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 20.78bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Honda CB350 माइलेज :
जैसा कि होंडा हाइनेस cb350 के ओनर्स ने बताया है, हाइनेस cb350 का रियल माइलेज 35 किमी/लीटर है।
Honda CB350 कलर :
ये बाइक अब लिए पांच कलर ऑप्शन- प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट ड्यून ब्राउन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honda CB350 क़ीमत:
होंडा cb350 डीएलएक्स वेरीएंट की क़ीमत 2,14,623 रुपए हो सकती है। दूसरे वेरीएंट – cb350 dlx प्रो की क़ीमत 2,17,801 रुपए है। बताई गई cb350 क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं। होंडा cb350 एक cruiser bike है, जो 2 वेरीएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है।