T20 World Cup: सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

T20 World Cup: विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शाम 6:30 बजे से मैच खेला जाएगा। भारत के सामने इस वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि ओवरऑल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 बार हराया है। हमें केवल एक ही मुकाबले जीत मिली है।
टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए। 3 में ऑस्ट्रेलिया और 2 में भारत को जीत मिली। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में सफर, हेड-टु-हेड प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।
हावी रहती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक टी-20 में 30 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। 7 में भारत और 22 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मुकाबले खेले गए। 3 में ऑस्ट्रेलिया और 2 में भारत को जीत मिली। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने हमें 85 रन से हराया था।
नॉकआउट में एक ही मुकाबला जीता भारत
टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ही भारी रहता है। दोनों टीमें अब तक 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में भिड़ीं। 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने हमें सेमीफाइनल में 7 विकेट से और पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में 85 रन से हराया।
Also Read Holi 2023: होलिका दहन के दिन करें ये काम, लक्ष्मी जमकर बरसाएंगी कृपा…
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे/राधा यादव, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
T20 World Cupऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, मीगन शट और डार्सी ब्राउन।