बड़ी ही कम कीमत पर मिल रहे है लाजवाब फीचर्स वाले तगड़े लैपटॉप, अमेज़ॉन सेल में मिल रहे आधी कीमत पर लैपटॉप

बड़ी ही कम कीमत पर मिल रहे है लाजवाब फीचर्स वाले तगड़े लैपटॉप, अमेज़ॉन सेल में मिल रहे आधी कीमत पर लैपटॉप,आज कल पूरी दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और टेक्नोलॉजी के मामले में लोग बहुत आगे बढ़ते जा रहे है. आज के समय पर हर काम ऑनलइन होने लग गए है. ऐसे में हमें मोबईलफोन्स की बहुत आवश्यकता होती है और इसके आलावा आप अगर कोई नौकरी करते है तो आपको लैपटॉप या कम्प्यूटर की जरुरत पड़ती है लेकिन आपके लिए लपटॉप बेस्ट होता है क्योकि आप इसे बड़ी आसानी से कही भी ले जा सकते है. आप इसके द्वारा अपने कई सरे काम को आसानी से कर सकते है. अगर आपको भी लैपटॉप लेना है तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे-
आपकी जानकरी के लिए बता दे की ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट Amazon की सेल में आप ग्राहकों को बेहतरीन डील और डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस सेल के तहत आपको वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट और अलग-अलग तरह के अप्लायंस पर डिस्काउंट का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन बात करें कुछ बेस्ट ऑफर की तो आपको यहां से 41% के डिस्काउंट पर लैपटॉप खरीदने का अवसर दिया जा रहा है. आप अगर ऐसे समय पर यहाँ से लैपटॉप की खरीदी करते है तो आप यहां से 41% के डिस्काउंट पर लैपटॉप खरीद सकते है. अगर आपको भी लैपटॉप लेना है तो आइये हम आपको कुछ शानदार लैपटॉप की जानकारी देते है.
बड़ी ही कम कीमत पर मिल रहे है लाजवाब फीचर्स वाले तगड़े लैपटॉप, अमेज़ॉन सेल में मिल रहे आधी कीमत पर लैपटॉप
HP Laptop 14
आपको बता दे की आप इस लैपटॉप को अमेज़ॉन सेल से बड़े ही सस्ते में खरीद सकते है. आपको ये लैपटॉप अमेज़न सेल से 54,539 रुपये के बजाए 41,849 रुपये में मिल रहा है. इस शानदार लैपटॉप में आपको 13th इंटेल कोर i3 और स्क्रीन साइज़ 14 इंच मिल रहा है. साथ ही ये लैपटॉप फुल HD डिस्प्ले के साथ 8GB RAM के साथ काफी हल्के वजन में आता है. जिससे की आपको इसे कही पर भी ले जाने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है.
HP Laptop 15s
अगर आप इस लैपटॉप को बाजार से खरीदते है तो आपको इसके 68,223 रुपये देने पड़ते है लेकिन अमेजन के इस सेल में आप इस लैपटॉप को 53,990 रुपये में अपना बना सकते है.आपको ये लैपटॉप बड़े ही स्लिम आई लाइटवेट में मिलता है.इतना ही नही बल्कि ये लैपटॉप डुअल स्पीकर के साथ 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आता है.इसी के साथ ग्राहकों को 16GB की RAM और 512GB की स्टोरेज साथ मिलती है.ये लैपटॉप ये विंडोज़ 11 और MS Office पर काम करता है.
यह भी पढ़ेMG Hector Blackstorm का माइलेज देख चौक जाओगे ,ये स्टाइलिश कार धांसू फीचर्स से है भरपूर
Asus Vivobook 15
Asus के लैपटॉप vese to bahut दमदार होते है इसलिए आपके लिए ये बड़ा सुनहरा मौका आया है.आप इस लैपटॉप को अमेज़न से 38,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते है.जिसमे की आपको 15.6 इंच की HD प्लस डिस्प्ले मिलती है और इसी के साथ इसमें मिलता है जिससे की आप इसमें ढेर सारा डाटा सेव कर सकते है.