SSC ने 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानिए क्या होंगी आयु सीमा और कैसे करें अप्लाई

SSC GD Constable Recruitment 2026
यदि आपने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2026 भर्ती चक्र के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के लिए 25,487 पदों और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। सभी पदों के लिए पे स्केल लेवल–3, जो 21,700 से 69,100 रुपये तक है, उपलब्ध है। जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More: EPFO 3.0: लॉन्च होने जा रहा ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म, अब एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
कुल इतने पदों पर होंगी भर्ती
SSC ने कुल 25,487 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि महिलाओं के लिए 2,020 पद आरक्षित हैं। आयोग ने इन पदों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया है। इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,702, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2,313, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 5,765, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2,605 और अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 11,102 पद शामिल हैं।
SSC GD Recruitment 2026
पोस्ट नाम है
अब इसमें जो चुने जाएंगे, उन कैंडिडेट्स को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में पोस्ट दी जाएंगी.

आवेदन के लिए निर्धारित क्या होंगी..??
* एसएससी के इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 31 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे) तक खुली रहेगी. लेकिन उम्मीदवार फीस पेमेंट 1 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं.
* आवेदन फॉर्म में यदि कोई गलती रह गई है तो उम्मीदवार चिंता न करें. क्योंकि 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 (रात 11 बजे) तक उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार करने का अवसर जरूर मिलेगा.
SSC GD Constable Recruitment 2026
आयु सीमा
• कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. SC और ST कैंडिडेट के लिए उम्र में पांच साल तक की छूट है,
•जबकि OBC और एक्स-सर्विसमैन तीन साल तक की छूट के लिए एलिजिबल
योग्यता क्या होनी चाहिए
एप्लिकेंट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से क्लास 10 पास होना चाहिए और NCC सर्टिफिकेट वालों को 5 परसेंट तक इंसेंटिव मिलेगा.
Read More: Cg Current News: अगले महीने रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे
पोस्ट के लिए आवेदन ऐसे करें?
यदि इच्छुक उम्मीदवार आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोसेस पूरा करना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- अपने OTR यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और GD कांस्टेबल रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें, 100 रुपये फीस दें और सबमिट करें.
- आप पोस्ट के लिए सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे.


