बिजनेस

Sliver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी लागू होगा हॉलमार्किंग का नियम, 1 सितंबर से होगा लागू…

Sliver Hallmarking सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगी।

हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ता है। सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी।

 

Read more Raigarh News In Hindi: श्रीकृष्ण- राधे की बाल मनभावन छवि ने हृदय और मन को किया हर्षित,किण्डर वैली स्कूल में यादगार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

 

 ये हॉलमार्किंग क्या है?

जवाब: हॉलमार्किंग एक तरह का सरकारी सर्टिफिकेट है, जो ये गारंटी देता है कि आपकी चांदी या सोने की ज्वेलरी कितनी शुद्ध है। जैसे, सोने में 22 कैरेट या 18 कैरेट का हॉलमार्क होता है, वैसे ही अब चांदी पर भी एक खास निशान होगा, जो बताएगा कि उसमें चांदी की शुद्धता कितनी है। इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चेक करता है, ताकि आपको नकली या मिलावटी माल न मिले।

 

Silver
Silver

चांदी की ज्वेलरी पर ये हॉलमार्किंग कब से शुरू होगी? जवाब:

1 सितंबर 2025 से ये नियम लागू हो सकता है। शुरुआत में ये स्वैच्छिक (वॉलंटरी) होगा, यानी ज्वैलर्स चाहें तो इसे अपनाएंगे। लेकिन बाद में इसे अनिवार्य भी किया जा सकता है, जैसे सोने के लिए हुआ था।

 

 

इससे आम लोगों को क्या फायदा होगा? जवाब: इसके कई फायदे हैं

 

शुद्धता की गारंटी:

हॉलमार्किंग से आपको पता चल जाएगा कि चांदी कितनी खरी है। कोई दुकानदार आपको मिलावटी चांदी नहीं बेच पाएगा।

भरोसा बढ़ेगा:

जब आप ज्वेलरी खरीदेंगे, तो मन में ये डर नहीं रहेगा कि कहीं ठगा तो नहीं जा रहा।

धोखाधड़ी रुकेगी:

कई बार लोग सस्ते में चांदी खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि उसमें चांदी कम और दूसरी धातु ज्यादा थी। हॉलमार्किंग से ये धोखा बंद होगा।

बिक्री में आसानी:

अगर आप बाद में अपनी ज्वेलरी बेचना चाहें, तो हॉलमार्क वाली ज्वेलरी को ज्यादा भरोसा मिलता है, जिससे अच्छी कीमत मिल सकती है।

ये हॉलमार्किंग कैसे काम करती है?

जवाब: हॉलमार्किंग में चांदी की ज्वेलरी पर एक खास निशान लगाया जाता है। इसमें 6 अंकों का एक यूनीक कोड (HUID) होता है, जो हर ज्वेलरी के लिए अलग होता है। ये कोड बताता है कि ज्वेलरी BIS के स्टैंडर्ड्स के हिसाब से चेक की गई है। चांदी के लिए 6 ग्रेड होंगे, जैसे 800, 835, 900, 925,970 और 990 जो शुद्धता का लेवल दिखाएंगे।

 

Read more Raigarh News In Hindi: श्रीकृष्ण- राधे की बाल मनभावन छवि ने हृदय और मन को किया हर्षित,किण्डर वैली स्कूल में यादगार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

 

क्या पुरानी चांदी की ज्वेलरी पर भी हॉलमार्किंग होगी?

Sliver Hallmarking: नहीं, पुरानी ज्वेलरी पर ये नियम लागू नहीं होगा। हालांकि, अगर आप चाहें, तो अपनी पुरानी ज्वेलरी को BIS सेंटर्स पर चेक करवाकर हॉलमार्क करवा सकते हैं। ये पूरी तरह आपकी मर्जी पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button