बिजनेस

Share Market Today : शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 483 चढ़ा, 21,750 पर बंद हुआ निफ्टी

Share Market Todayनई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (13 फरवरी) को मंगल देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 482.70 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 71,555.19 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 127.20 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 21,743.25 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार के कारोबार में Coal India, UPL, Axis Bank, SBI Life Insurance और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hindalco Industries, Grasim Industries, BPCL, Divis Laboratories और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

12 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र यानी 12 फरवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 523 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 166.45 अंक यानी 0.76 फीसदी घटकर 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

read more: काजल राघवानी और खेसारी का भयंकर रोमांटिक भोजपुरी गाना वायरल, लाखो लोगों ने देख लिया वीडियो

Entero Healthcare IPO दूसरे दिन 19 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
गौरतलब है कि एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को 19 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 71,50,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,85,604 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 71.1% बढ़ा
Share Market Todayआदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 71.1 फीसदी बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तीमाही में मुनाफा 1,362 करोड़ रुपये रहा था. हिंडाल्को रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है. साथ ही देश की आधे से अधिक तांबे की आवश्यकता को पूरा भी करती है.

Related Articles

Back to top button