मनोरंजन
काजल राघवानी और खेसारी का भयंकर रोमांटिक भोजपुरी गाना वायरल, लाखो लोगों ने देख लिया वीडियो
काजल राघवानी और खेसारी का भयंकर रोमांटिक भोजपुरी गाना वायरल, लाखो लोगों ने देख लिया वीडियो। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को आप सभी जानते हैं। जब ये पर्दे पर आते हैं, तो लोग सीटियां बजाकर इनका जोरदार स्वागत करते हैं। इनकी गायकी से लेकर, इनके अभिनय तक, हर चीज चर्चा में रहती है और वो दबाकर पॉप्युलर भी होती है। ऐसा ही इनका एक गाना फिल्म ‘बलम जी आई लव यू’ का ये गाना ‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ खेसारी और काजल राघवानी के बीच फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी अपनी हमदम काजल का रूप देख दीवाने हो गए हैं।
काजल राघवानी को देख ऐसे फिसले खेसारी लाल यादव
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जितने बेहतरीन कॉमेडियन हैं, उतना ही जबरदस्त एक्शन भी करते हैं। फिल्म ‘बलम जी आई लव यू’ का ये गाना ‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ खेसारी और काजल राघवानी के बीच फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी अपनी हमदम काजल का रूप देख दीवाने हो गए हैं। इस गाने में खेसारी लाल यादव का काजल राघवानी के साथ जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है। गीत के बाले श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक ओम झा का है।