Sex Racket News: स्पा सेंटर के आड में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश.. थाईलैंड की युवती समेत 9 लोग गिरफ्तार

Sex Racket News: शहर में ब्यूटी सैलून और स्पा के नाम पर देह व्यापार संचालित किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए मानसरोवर झील के पास स्थित मानसरोवर ब्यूटी सैलून एंड स्पा पर छापा मारा।
ब्यूटी सैलून में छिपा था देह व्यापार का रैकेट
Sex Racket News: छापेमारी के दौरान थाईलैंड की एक युवती सहित पांच युवतियां और चार युवक गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्पा में बॉडी मसाज की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना में विदेशी युवतियों के शामिल होने की भी जानकारी थी। इसके बाद, सीओ सिटी सज्जन सिंह के निर्देशन में प्रतापनगर थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में निर्भया स्क्वॉड और महिला पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। योजना के तहत एक कॉन्स्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा गया। वहां रिसेप्शन पर बॉडी मसाज के नाम पर 500 रुपये लिए गए। इसके बाद अंदर मौजूद युवती ने अतिरिक्त सेवाओं के लिए 1500 रुपये की मांग की। तय संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने स्पा में दबिश दी और मौके से सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
read more Tu Yaa Main Teaser Out: शनाया और आदर्श की फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज
थाईलैंड की युवती समेत 9 गिरफ्तार
Sex Racket News: पुलिस ने रामरतन कुमावत, स्पा संचालक, जगदीश प्रजापत, हेल्पर, पराग चतुर्वेदी, ग्वालियर निवासी होटल कर्मचारी, कैलाशचंद्र जाट,दांथल निवासी इसके अलावा, पांच युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इनमें एक थाईलैंड, तीन नई दिल्ली और एक उदयपुर की निवासी हैं। पराग चतुर्वेदी और कैलाशचंद्र जाट ग्राहक के रूप में स्पा में मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, स्पा संचालक बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार का संचालन कर रहा था। मसाज की फीस अलग ली जाती थी, जबकि अन्य सेवाओं के लिए अतिरिक्त राशि वसूली जाती थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है



