Sex Racket Busted In Ayodhya: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 12 युवतियां गिरफ्तार…

Sex Racket Busted In Ayodhya: अयोध्या: राम नगरी के नाम से प्रसिद्ध अयोध्या से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने देह व्यापार के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देर रात एक गेस्ट हाउस में छापा मारा और 12 युवतियों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस को सूचना मिल रही थी कि, गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। ये गेस्ट हाउस फतेहगंज चौकी से 500 मीटर दूरी पर है। छापेमारी का नेतृत्व सीओ सिटी ने किया।

पुलिस को मिली थी देह व्यापार की सूचना
Sex Racket Busted In Ayodhya: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गेस्ट हाउस में देह व्यापार करवाए जाने की सूचना मिली थी और इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फतेहगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर राणी सती गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। सूत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। जिसमें रैकेट में 12 युवतियाँ शामिल थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
पुलिस कर रही मामले की जांच
Sex Racket Busted In Ayodhyaबताया जा रहा है कि, जीस गेस्ट हाउस में पुलिस की टीम ने छापा मारा है वो फतेहगंज चौकी से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित है। मौके पर पुलिस ने मौके से कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं और हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है और पुलिस की सतर्कता के चलते अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।



