SDM ज्योति मौर्य केस के बीच सनसनीखेज कॉल रिकॉडिंग वायरल

SDM Jyoti Maurya Call Recording एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद कई पतियों ने पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया है। लेकिन इस बीच कानपुर के रसूलाबाद थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं, दोनों की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में पति सीएचओ से बोल रहा है तुम्हारे साथ जीना, तुम्हारे साथ मरना है। मैथा गांव तहसील के रविंद्रपुरम निवासी अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि 2017 में देवरिया निवासी सविता मौर्या से शादी की थी। शादी के बाद उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग का कोर्स मेहनत मजदूरी करके कराया। इसके बाद उसकी नौकरी सीएचओ के पद पर लग गई। अर्जुन कुशवाहा का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी के सुर बदल गए। उसका कहना था कि अर्जुन से उसका सामाजिक स्तर मेल नहीं खाता है।
Read more: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल विभाग में हड़कंप…
इस पर वह रसूलाबाद में ही अलग कमरा लेकर रहने लगी थी। इसके अलावा रविवार को दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सविता बोल रही कि औरतों का असली रूप नहीं देखा, बीच फाड़ देंगी, तेरा लिमिट अब पार हो गई। तू कुछ भी कर ले भगवान भी नीचे उतर कर आ जाए, लेकिन तेरे साथ नहीं रहेंगे।
SDM Jyoti Maurya Call Recording : इस पर अर्जुन बोल रहा है कि करवा दो शिकायत। ऑडियो में अर्जुन कई बार घर आने के लिए निवेदन भी कर रहा, लेकिन वह मान नहीं रही। ऑडियो के अंतिम में वह अर्जुन को गाली-गलौज भी दे रही है। हालांकि IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि करता है। वहीं, बीते रविवार को सीएचओ सविता मौर्या ने अपने पति के ऊपर मारपीट की तहरीर दी थी।
#JyotiMaurya < #SavitaMaurya
Be it #alokmaurya or Arjun Singh Maurya when these husbands know that their wife cheated them, used them, dumped them, conspired to kill or physically assault them, framed them in false cases, is living in adultery then why these husbands still so… https://t.co/5On5S5y4Xp pic.twitter.com/dNhgJqABY5— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 12, 2023


