Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर लगेगा बेन? पाकिस्तानी एक्ट्रेस को देख AICWA ने किया बड़ा ऐलान..

Sardaar Ji 3 मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दिलजीत ने 22 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया, जिसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर भी नजर आईं। अब इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कास्टिंग को लेकर सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है। अमर हुंदल द्वारा निर्देशित ‘सरदार जी 3’ 27 जून, 2025 को विदेशों में रिलीज होने वाली है। लेकिन, फिल्म में हानिया की मौजूदगी को लेकर बवाल खड़ा हो चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी नाराजगी जाहिर कि और भारत में दिलजीत दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है

FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने जताई नाराजगी

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौजूदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ और फिल्म के अन्य निर्माताओं पर भारत में प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी करने का फैसला किया है। बीएन तिवारी ने कहा – ‘अगर ये फिल्म कहीं भी रिलीज होती है, तो हम कम्प्लीट असहयोग का निर्देश जारी करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिलजीत दोसांझ को भारत के किसी भी हिस्से में काम (फिल्म या कॉन्सर्ट) करने का मौका न मिले। अगर वह फिल्म रिलीज करने के फैसले पर अड़े रहते हैं तो उन्हें भारत में काम नहीं मिलेगा।’

 

AICWA ने भी सिंगर के खिलाफ खोला मोर्चा

FWICE के साथ ही ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी भारत में दिलजीत दोसांझ को बैन करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन पर एक्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है- ‘हम भारतीय फिल्म उद्योग से सिंगर, एक्टर और निर्माता दिलजीत दोसांझ का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा करते हैं। हम सभी भारतीय निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनियों, कार्यक्रम आयोजकों और फिल्म श्रमिकों से एकजुट होने और किसी भी पेशेवर क्षमता में दिलजीत दोसांझ के साथ न जुड़ने का आग्रह करते हैं।’ इसी के साथ FWICE ने सीबीएफसी को भी दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सेंसर प्रमाणपत्र को रोकने के लिए एक पत्र लिखा है।

 

 

 

क्या है पूरा मामला

Sardaar Ji 3दिलजीत दोसांझ ने 22 जून को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया और अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। सरदार जी 3 एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें दिलजीत दोसांझ, हनिया आमिर और नीरू बाजवा हैं। ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग हैरान रह गए। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में दिलजीत दोसांझ की फिल्म में हानिया आमिर का होने पर बवाल मच गया है, जो एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। इससे पहले पहलगाम अटैक के बाद ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी रोक दी गई, जिसमें वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल में थे।

Related Articles

Back to top button