RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के तेतला में स्थित पेपर मिल में हुआ गैस का रिसाव।जिसकी चपेट में तीन मजदूरों सहित अन्य दो कुल पांच हुए घायल। तीन की हालत गंभीर।संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती। डॉक्टर ने 3 गम्भीर को किया रायपुर के लिए रिफ़र।जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर, एसपी, सीएचएमओ,एडिशनल एसपी सहित अधिकारी पहुंचे संजीवनी अस्पताल।