RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत खैरपुर में निर्माणाधीन पुलिया के किस्से दूर-दूर तक मशहूर हुए जा रहे हैं। बात जब पुलिया के गलत स्थल चयन और भ्रष्टाचार की आई तो अपने अपने हाथ खींच लिया। यह बताया गया कि सरपंच और सचिव ही सर्वे सर्वा है और वही सब कुछ कर रहे हैं कुछ लोगों से दस्तखत करवाए गए हैं लेकिन सिर्फ यही बताया गया है कि पुलिया बनाई जानी है जो गांव के हित में है यह पुलिया कहां बनेगी और कितनी लागत से बनेगी इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है।
बता दें कि ग्राम खैरपुर में निर्माणाधीन पुलिया के स्थल चयन को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत रायगढ़ से की है और इस शिकायत के आधार पर जनपद पंचायत के सीईओ ने न केवल जांच के लिए सब इंजीनियर को मौके पर भेजा बल्कि पुलिया उस स्थान पर ना बनाकर किसी और स्थान पर बनाने का भी निर्देश दिया ग्रामीणों की आपत्ति इस बात पर है की पुलिया जिस स्थान पर बनाई जा रही है वह एक्सीडेंटल पॉइंट है ऐसे में वह पुलिया लोगों के लिए और भी घातक साबित होगी।
क्या कहती है उपसरपंच चंदा गुप्ता ने
इस संबंध में जानकारी देते हुए खैरपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच चंदा गुप्ता ने बताया कि इस निर्माण से उनका कोई लेना देना नहीं है उन्होंने प्रस्ताव पर दस्तखत जरूर किया है लेकिन उन्हें केवल यही बताया गया है की ग्रामीणों के हित में पुलिया बनाई जानी है यह पुलिया कहां पर बनी है और कितनी लागत से बनी है इस बात की उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है उन्होंने केवल दस्तखत किया है। उपसरपंच चंदा गुप्ता ने बताया कि केवल वही नहीं बल्कि अधिकांश पार्षद नए हैं हम सबको पंचायत के कार्यों का ज्यादा अनुभव वर्तमान में नहीं है इसलिए सरपंच और सचिव इन कार्यों को करवा रहे हैं। यदि कोई गड़बड़ी है तो जांच होनी चाहिए।
चोरी के रेत से हो रहा पुलिया का निर्माण
इस संबंध में सरपंच ने बताया कि पुलिया निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा रही है लेकिन, जब उनसे यह पूछा गया कि रेत और पत्थर कहां से आ रहा है तो उन्होंने जो जवाब दिया वह बेहद चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि रेत उसरोड स्थित महानदी से आ रही है जबकि उसरोड में कोई भी रेत खदान नहीं स्वीकृत है और ना ही इसका कोई ठेका हुआ है ऐसे में यह चोरी की रेत खैरपुर में मंगाकर सरपंच पुलिया का निर्माण करने में जुटे हुए हैं। पुलिया में लगने वाले फोल्डर को भी उन्होंने खरीदना बताया है लेकिन खरीदी संबंधित दस्तावेज कहां है इस पर वह मौन है।