देश

Republic day : 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या होता है अंतर, जानें यहां…

Republic day: What is the difference in hoisting the flag on 15th August and 26th January, know here...

Republic day : यूं तो तिरंगा (tri color) हमेशा ही देश की शान होता है. लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा लहराने का तरीका अलग होता है. इसके पीछे खास वजह है और इतिहास है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है अंतर इन दोनों दिनों में.

Read more: Benefits of Real Jaggery: गुड़ असली है या नकली? कैसे करें पहचान, जानें असली गुड़ को पहचाननें के आसान तरीके…

26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ध्वज फहराते हैं जबकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि गणतंत्र दिवस, संविधान से जुड़ा दिन है. जब देश गणतंत्र बना था. जिसके प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं. इसलिए गणतंत्र दिवस पर झंडे को फहराने का काम राष्ट्रपति करते हैं. जबकि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. इसमें एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में कोई राष्ट्रपति नहीं था. इसलिए, झंडा फहराया था भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन ने. जबकि दूसरे गणतंत्र दिवस पर ये गौरव हासिल हुआ था देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को.

Read more: Lord Ram Adarsh Purush: हर भूमिका में आदर्श माने गए भगवान श्री राम, इसलिए कहलाते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम

झंडा फहराने और ध्वजारोहण में अंतर

Republic day : गणतंत्र दिवस के मौके झंडा फहराया जाता है. जबकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण होता है. इसका अर्थ ये है कि गणतंत्र दिवस पर झंडा पोल में सबसे ऊपर एक बंडल की तरह बंधा होता है. जिसे राष्ट्रपति डोरी खींच कर फहराते हैं. जबकि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होता है. यानी झंडा पोल पर नीचे की ओर होता है, जिसे डोरी खींच कर ऊपर ले जाते हैं. इसे ध्वजारोहण कहते हैं. ये प्रक्रिया इस बात का प्रतीक है कि इस दिन देश आजाद हुआ था.

Related Articles

Back to top button