Finance news

Bank Holidays: RBI की तरफ से ल‍िस्‍ट जारी, मार्च के महीने में 14 द‍िन बैंकों का अवकाश शाम‍िल, जाने से पहले देख ले कैलेंडर

Bank Holidays: RBI की तरफ से ल‍िस्‍ट जारी, मार्च के महीने में 14 द‍िन बैंकों का अवकाश शाम‍िल, जाने से पहले देख ले कैलेंडर

Bank Holidays: RBI की तरफ से ल‍िस्‍ट जारी, मार्च के महीने में 14 द‍िन बैंकों का अवकाश शाम‍िल, जाने से पहले देख ले कैलेंडर
भारतीय रिजर्व बैंक सालभर की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. यह लिस्ट कई बातों पर जैसे राष्ट्रीय / राज्य की छुट्टियां, धार्मिक उत्सव, बैंकों की जरूरत और सरकारी घोषणाओं के साथ ही दूसरे बैंकों से तालमेल पर निर्भर करती है. आरबीआई की तरफ से छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट को आधिकारिक रूप से जारी क‍िया जाता है. ऐसे में यद‍ि मार्च में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको अभी से छुट्ट‍ियों का कैलेंडर देखकर प्‍लान‍िंग कर लेनी चाह‍िए.

Bank Holidays: RBI की तरफ से ल‍िस्‍ट जारी, मार्च के महीने में 14 द‍िन बैंकों का अवकाश शाम‍िल, जाने से पहले देख ले कैलेंडर

मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे

अगले महीने यानी मार्च में देशभर में कम से कम 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने में श‍िवारात्र‍ि के साथ ही होली का भी त्‍योहार है. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. हर रविवार को भी बैंकों का अवकाश रहता है. बैंकों की छुट्ट‍ियों का कैलेंडर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी क‍िया जाता है. आइए जानते हैं मार्च के महीने की छुट्ट‍ियों के बारे में-

मार्च के महीने की छुट्ट‍ियों के बारे में

बैंक की छुट्ट‍ियों की नीचे दी गई ल‍िस्‍ट में आपको एक सामान्य जानकारी दी गई है. लेकिन कुछ राज्यों में अवकाश की तारीख को लेकर बदलाव हो सकता है. इसलिए यह भी जरूरी है क‍ि बैंक बंद होने की सटीक जानकारी के ल‍िए अपने बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से संपर्क करना सही रहेगा.

  • 1 मार्च: चपचार कुट (Mizoram)
  • 3 मार्च: रव‍िवार
  • 8 मार्च: महाशिवरात्रि (Tripura, Mizoram, Tamil Nadu, Sikkim, Assam, Manipur, Itanagar, Rajasthan, Nagaland, West Bengal, New Delhi, Goa, Bihar)
  • 9 मार्च: दूसरा शनिवार
  • 10 मार्च: रव‍िवार
  • 17 मार्च: रव‍िवार
  • 22 मार्च: बिहार दिवस (Bihar)
  • 23 मार्च: चौथा शनिवार
  • 24 मार्च: रव‍िवार
  • 25 मार्च: होली (Karnataka, Odisha, Tamil Nadu, Manipur, Kerala, Nagaland, Bihar)
  • 26 मार्च: याओसांग दूसरा दिन/होली (Orissa, Manipur, Bihar)
  • 27 मार्च: होली (Bihar)
  • 29 मार्च: गुड फ्राइडे (Tripura, Assam, Rajasthan, Jammu and Kashmir)
  • 31 मार्च: रव‍िवार

ये भी पढ़े: न्यू Hero Passion Xtec लक्जरी फीचर्स और कम कीमत के साथ Splendor को चटाएगी धूल

ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये न‍िपटा सकते हैं अपना जरूरी काम

मार्च में भले ही 14 द‍िन बैंकों की छुट्टी रहेगी. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, आप बैंक की छुट्टी के द‍िन भी ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये अपना जरूरी कामकाज न‍िपटा सकते हैं. हालांकि, बैंक बंद रहने की तारीखों को पहले से जानने से आपको यह फायदा होगा क‍ि आप अपने काम की प्लानिंग आराम से कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button