Finance news

LIC EMI: अब घर बैठे मिंटो में भर सकेंगे किस्तों का पैसा, देखे प्रोसेस

LIC EMI: अब घर बैठे मिंटो में भर सकेंगे किस्तों का पैसा, देखे प्रोसेस

LIC EMI: अब घर बैठे मिंटो में भर सकेंगे किस्तों का पैसा, देखे प्रोसेस आप भी एलआईसी ग्राहक हैं ,तो आप बिना किसी परेशानी के आसानी से अब घर बैठे मोबाइल के माध्यम से मिंटो में भर सकेंगे किस्त , जिसके बारे हम आपको सारी जानकारी बतायेगे की इसे कैसे भरा जा सकता है। ध्यानपूर्व पढ़े और स्टेप बाय स्टेप इसे फॉलो करे। देखे इसे भरने की प्रोसेस –

यह भी पढ़े :Cg News: बस ड्राइवर की इस छोटी सी गलती ने ले ली 15 की जान, परिवार में पसरा मातम

LIC EMI: अब घर बैठे मिंटो में भर सकेंगे किस्तों का पैसा, देखे प्रोसेस

बैंक में जाकर क़िस्त भरना आपके लिए मुश्किल है तो ,LIC की किस्त मिंटो में भरना चाहते है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन आसानी से भर सकते है ,जिससे आपका अधिक समय भी बर्बाद नहीं होगा और इसके लिए आपको किसी तरह के एजेंट या बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

LIC क़िस्त :

क़िस्त को ऑनलाइन जमा करने के लिए बहुत ही आसान तरीका हम आपके साथ शेयर करेंगे ,जिससे आपको काफी हद तक मदद मिलेगी और अपनी क़िस्त को भर पाएंगे। इसके लिए आपके मोबाइल में PHONE PAY ,GOOGLE PAY ,पेटीएम वाले  APP होना आवश्यक है जिसके द्वारा हम क़िस्त भर सकेंगे। देखे प्रोसेस

प्रोसेस

  1. सबसे पहले PHONE PAY को ओपन कर ले।
  2. LIC इंडिया के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब इसमें LIC पॉलिसी नंबर भरे।
  4. Proceed For Payment पर क्लिक करे।
  5. जिसके बाद पेमेंट का ऑप्शन दिया गया होगा उस पर क्लिक करे ,जिसकी सहायता से आपका LIC क़िस्त सब्मिट हो जायेगा।

जीवन बीमा निगम एलआईसी ने अपने ग्राहकों को प्रीमियम के भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध कराई है ,जिसकी मदद से अब वह बिना किसी परेशानी के क़िस्त भर सकते है। इस प्रोसेस के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से अपनी क़िस्त भर सकते है। ध्यानपूर्वक इस प्रोसेस को फॉलो करे अपना समय बचाये।

यह भी पढ़े :Ladies Outfit : सांवली रंग की महिलाओं पर बेहद खूबसूरत लगेगी इस रंग की साड़ियाँ ,चेहरे का रंग खिला खिला नजर आएगा

Related Articles

Back to top button