रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News In Hindi: मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने समन्वय से काम करें संबंधित विभाग

Raigarh News In Hindi:     रायगढ़, 30 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम- काज की समीक्षा की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन और उन्हें मातृत्व वंदन योजना से जोडऩे में धीमी प्रगति पर स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने दोनों विभागों को आपसी समन्वय से काम करते हुए गर्भवती महिलाओं के समुचित देखभाल और उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि में जच्चा-बच्चा के सेहत की पूरी निगरानी की जाए, इसमें कहीं लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Read More: T Raja Singh Resigns from BJP: BJP को बड़ा झटका, इस बड़े विधायक ने पार्टी से नाराज हो कर दिया इस्तीफा, खुद बताई फैसले की वजह..

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी। डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और स्वास्थ्य अमले के बीच जरूरी समन्वय हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नगर निगम अमले को टेमीफॉस की दवा छिड़काव के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्य मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य अमले को अलर्ट मोड में काम करने के लिए निर्देशित किया। दूरस्थ इलाकों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज के लिए टेली मेडिसन की सुविधा के लिए अच्छे क्वालिटी के कैमरे और स्क्रीन की व्यवस्था अस्पतालों में करने और डॉक्टरों की लिस्टिंग करने के निर्देश उन्होंने सिविल सर्जन को दिए।
नव प्रवेशित स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति की भी समीक्षा बैठक में की गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि अगले 15 जुलाई तक सभी नव प्रवेशित बच्चों के जाति प्रमाण तैयार कर उन्हें वितरित करने हैं। इसके लिए विभाग सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करते हुए जाति प्रमाण पत्रों का निर्माण सुनिश्चित करवाया जाए। दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने लगातार कैंप आयोजित कर दिव्यांग बच्चों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
ई-श्रम पोर्टल में जिले के श्रमिकों के पंजीयन को लेकर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने श्रम अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन श्रमिकों का पंजीयन नहीं हुआ है, उन्हें सेक्टर के अनुसार चिन्हांकित करें और जल्द सबका पंजीयन पोर्टल पर करवाएं। फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों में से जो शेष बचे हैं उनका पंजीयन एक सप्ताह के भीतर पूरा करें।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय दोशी, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More: Chhattisgarh Daily news: साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, किसानों से लेकर लॉजिस्टिक पॉलिसी तक इन योजनों को मिली मंजूरी…

*अस्पतालों में बीपी शुगर की अनिवार्य रूप से हो जांच*
Raigarh News In Hindi:       कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सब हेल्थ सेंटर्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के बीपी शुगर की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों में बीपी शुगर को लेकर जागरूकता का अभाव रहता है। जिससे सही समय पर व्यक्ति अपना इलाज शुरू नहीं कर पाता है। इससे दूसरी बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। इसलिए जरूरी है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों की बीपी शुगर जांच की जाए।

Related Articles

Back to top button