रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: धरमजयगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा,तेज़ रफ्तार कार ने महिला और दो युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Raigarh News:    RGHNEWS@Prashant Tiwari धरमजयगढ़। एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। चाल्हा मार्ग चौक के पास तेज़ रफ्तार से आ रही एक कार ने पहले सड़क किनारे जा रही महिला को टक्कर मारी, इसके बाद उसी रफ्तार में सामने से आ रही बाइक को भी जोरदार टक्कर दे दी। इस भीषण टक्कर में एक महिला समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में चक्रवात “मोंथा” का असर, इन जिलों में होगी भारी बारिश…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम पंचायत कमोशिनडांड के अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव की एक महिला किसी काम से खम्हार आई हुई थी। लौटते समय जैसे ही वह चाल्हा चौक के पास पहुंची, तभी तेज़ गति से आती कार (नंबर CG 13 BE 1283) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क किनारे जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद भी कार चालक ने वाहन नहीं रोका। वही कार कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर बताए जा रहे हैं, जो सारंगढ़ क्षेत्र के निवासी थे। इस दुर्घटना में दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार अत्यधिक तेज़ थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Read More: Dhar Crane Accident; बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन पलटने से 2 लोगों की दबकर मौत..

फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के सही कारणों की जांच जारी है

Related Articles

Back to top button