रायगढ़

Raigarh News: उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं

700 बोरी धान मिलिंग के लिए लेकर जा रही थी गाड़ी, करीब 100 बोरी धान आग से प्रभावित, 600 बोरी धान सुरक्षित

Raigarh News रायगढ़, 21 दिसंबर 2024/आज देर शाम धान खरीदी के उपरांत समिति से मिलिंग के लिए धान उठाव कर लेकर जा रहे ट्रक में कुसमुरा के पास आग लग गई। ट्रक के केबिन में मेकेनिकल फाल्ट के चलते आग लगी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। जिला खाद्य अधिकारी श्री खुमेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

Read more : Aurobindo Pharma Update: कैंसर की दवा को यहाँ मिली मंजूरी, पढ़े बड़ा अपडेट

Raigarh News ट्रक में मिलर द्वारा समिति से उठाव कर 700 बोरी धान मिलिंग के लिए परिवहन किया जा रहा था। प्राथमिक आंकलन में आग लगने से करीब 100 बोरी धान के जलने की आशंका है। शेष 600 बोरी धान सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से मिलर द्वारा डीओ जारी करवा कर धान का उठाव किया गया था और शासकीय संपत्ति का किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button