Raigarh News: ई के वाय सी पीड़ित राशनकार्डधारियों की आवाज बनकर रायगढ़ कांग्रेस ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
राशन कार्ड में बच्चों के नाम न जुड़ने की जद्दोजहद और e kyc को लेकर शासन प्रशासन की निष्क्रियता पर उठाए सवाल

Raigarh News: रायगढ़ 12दिसंबर
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा राशन कार्ड धारकों को e-kyc के कारण बच्चों का नाम न जुड़ पाने की समस्या के संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने कलेक्टोरेट जाकर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा और राशनकार्ड धारकों की समस्या व उसके समाधान न होने की वस्तुस्थिति को बिंदुवार अवगत कराया।

ज्ञापन पत्र में कांग्रेस ने बताया कि रायगढ़ शहर के सभी वार्डों में संचालित राशन दुकानों में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का e kyc बायो मैट्रिक्स प्रणाली द्वारा नाम जुड़वाने हेतु आमजनों को समस्या आ रही है जो चिंता का विषय है।
Read More: Budget 2026: इस दिन पेश होगा आम बजट, लोकसभा स्पीकर ने किया ऐलान
चूंकि e-kyc करवाना सरकार की अहम जिम्मेदारी है और लोग अपने बच्चों का नाम जुडवाने के लिए भटकाव में देखे गए हैं। राशन दुकानदार भी कार्डधारियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे वहीं राशनकार्डधारी निगम कायर्यालय व जिला कांग्रेस कार्यालय भी अपनी समस्या को लेकर रोजाना पहुंच रहे हैं ऐसी स्थिति बनना काफी चिंतनीय है।
पत्र में आगे कलेक्टर महोदय को बताया गया कि यहां ज्ञापन के माध्यम से हम आपका ध्यान इस ओर भी आकृष्ट करना उचित समझते हैं कि शहर में संचालित ज्यादातर उचित मूल्य की राशन दुकाने भाजपा पार्टी से जुड़े लोगों के नामों में है ऐसे में इन दुकानदारों के साथ सरकार की मिली भगत होने की पूर्ण आशंका है और हमारा ऐसा मानना है कि इस प्रकार प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी सेवा में कमी के साथ बड़ी मात्रा में राशन बचा रही है या अपने उचित मूल्य राशन दुकानदारों को राशन की कालाबाज्डी का अवसर दे रही है।
कलेक्टर को संबोधित पत्र में यह भी बताया गया कि कांग्रेस पार्टी को ज्ञात है कि राशन कार्ड में बच्चों के नाम जुडवाने और e kyc कराने के लिए राशन कार्ड मुखिया को बच्चे का आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र (यदि नया नाम जोडना हो तो) और
मुखिया को फोटो जैसे दस्तावेज सहित सी एस सेंटर, राशन दुकान या संबंधित राज्य के केंद्रीय विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आधार बायोमेट्रिक्स या फेस बायोमेट्रिक्स के जरिए बच्चों की e kyc हो जाता है और नाम आसानी से जुड़ जाते हैं वहीं 5साल से छोटे बच्चों की e kyc फिंगर प्रिंट अपडेट न होने के कारण नहीं होती। आखिर इस प्रक्रिया की सुविधा क्यों नहीं सुनिश्चित हो रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उक्त समस्या को कलेक्टर के संज्ञान में इस लिए भी ला रही है कि चूंकि यह विषय कलेक्टर रायगढ़ के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि इस विषय में खाद्य विभाग की मनमानी के कारण गरीबों का राशन रोका जा रहा है जिससे प्रदेश के करीब 12 लाख लोग प्रभावित हुए है।

इस विषय पर पत्र सौंपने व वस्तुस्थिति से अवगत हो माननीय कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को बुलाकर निर्देशित किया कि इस पर गंभीरतापूर्व त्वरित कार्यवाही हो और किसी भी राशन कार्ड धारियों को ekyc के कारण प्रशासनिक स्तर पर कोई परेशानी नहीं होगी ऐसी व्यवस्था बनाए जाने का आश्वासन कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को माननीय कलेक्टर ने दिया ।
आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन देने गए कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव के साथ पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय दीपक पांडेय व अनिल शुक्ला, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया,पूर्व महापौर जानकी काटजू, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री विकास ठेठवार , प्रांतीय प्रवक्ता हरिराम तिवारी,युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज, अरुण गुप्ता, विकास शर्मा,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल , प्रांतीय मीडिया पैनलिस्ट रिंकी पांडेय,एन एस यू आई जिला अध्यक्षआरिफ हुसैन, महेश,वसीम खान,नारायण घोरे , सत्यप्रकाश शर्मा,भरत तिवारी, लता खूंटे, सुनील आनंद,राजू बोहिदार,रंजना पटेल,वीनू बेगम,शारदा गहलौत ,गोलू साव, नवाब खान, सैय्यद इम्तियाज खान,कन्हैया पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।



