Raigarh Local News: कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 20 टन अवैध स्क्रैप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, माजदा वाहन भी जब्त

Raigarh Local News: *रायगढ़, 6 अक्टूबर* । अवैध स्क्रैप परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 टन लोहे के स्क्रैप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक माजदा वाहन जब्त किया है।

Read More: Chhatisgarh News: 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी की सिरप देना पूर्णतः प्रतिबंधित
जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर की रात्रि थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की माजदा ट्रक भूपदेवपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड कर रायगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ के साथ जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में संदिग्ध माजदा वाहन (क्रमांक CG 10 BV 3447) आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसे पीछा कर रोक लिया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लोहे के एंगल, सरिया, सेंट्रिंग प्लेट, स्टील रॉड, स्क्रैप और विभिन्न वाहनों के कलपुर्जे भरे मिले। वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम ओमप्रकाश लहरे पिता इतवारीराम उम्र 34 वर्ष निवासी डरई थाना सक्ती जिला सक्ती तथा सुभाष कुमार सूर्यवंशी पिता रामरतन सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी जखे थाना सिटी कोतवाली जिला जांजगीर-चांपा बताया। स्क्रैप परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस देने पर दोनों कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके।
पुलिस ने जब्त किए गए स्क्रैप का वजन 20,160 किलोग्राम पाया, जिसकी कीमत लगभग ₹6,04,800 है, वहीं माजदा वाहन की कीमत ₹25 लाख समेत कुल जब्ती ₹31,04,800 की गई है। वाहन एवं स्क्रैप को धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत जब्त कर दोनों आरोपी- ओमप्रकाश लहरे और सुभाष कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Raigarh Local News: पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और टिकेश्वर यादव की सक्रिय भूमिका रही।



