Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कल, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व…

Prayagraj Mahakumbh कल महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान किया जाएगा. इससे पहले दो अमृत स्नान हुए, जिसमें बहुत से श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में रोजाना ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन महाकुंभ में स्नान के लिए कुछ विशेष तिथियां निर्धारित की गई थी. जिसमें से तीन तिथियां अमृत स्नान के लिए और बाकी महा स्नान के लिए हैं. जिसके हिसाब से कल आखिरी अमृत स्नान किया जाएगा.
महाकुंभ तीसरे अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा. ऐसे में महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके बाद भी लोग पवित्र संगम में स्नान कर सकते हैं.
अमृत स्नान के नियम |
Prayagraj Mahakumbhमहाकुंभ के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाते समय कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है. महाकुंभ में सबसे पहले नागा साधु स्नान करते हैं. उसके बाद ही गृहस्थ जीवन जीने वाले लोगों को महाकुंभ में स्नान करना होता है. इसके आलावा स्नान करते समय 5 डुबकी जरूर लगाएं और मंत्रों का जाप करें, तभी स्नान पूरा माना जाता है. स्नान के समय साबुन या शैंपू का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इसे पवित्र जल को अशुद्ध करने वाला माना जाता है.