बिजनेस

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए BSNL की और से बंपर धमाल, कंपनी फ्री सिम के साथ मेला क्षेत्र में दे रही ये सारी सुविधाएं..??

BSNL Free SIM & High-Speed Internet at Maha Kumbh:

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज रविवार को घोषण की कि वह महाकुंभ 2025 में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। बीएसएनएल ने श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में एक कस्टमर केयर सेंटर भी खोला है।

Read More:CG latest News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 25 किलो IED, नक्सलियों की बड़ी साजिश किया नाकाम…

कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री सिम कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अगर किसी का सिम कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है तो उसे घर वापस आए बिना ही नया सिम कार्ड मिल सकता है। बीएसएनएल ने सभी राज्यों से सिम कार्ड मेला क्षेत्र में पहुंचाने की व्यवस्था की है।
मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि:- यह सेवा पूरी तरह फ्री है। इसके जरिए श्रद्धालु अपने परिवार और दोस्तों से आसानी से जुड़े रह सकते हैं। बीएसएनएल ने लाल रोड स्थित सेक्टर 2 में एक कैंप कार्यालय खोला है। जहां से श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है

BSNL को  मिल रहा काफी ज्यादा लाभ:-

महाकुंभ क्षेत्र में इस प्रकार की सुविधा से बीएसएनएल को काफी लाभ मिला है। सुविधा केंद्र के जरिए बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन, लीज्ड लाइन और मोबाइल रिचार्ज जैसी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। कंपनी ने मेला क्षेत्र में 90 बेस ट्रांसीवर स्टेशन सक्रिय किए हैं। इनमें 700 मेगाहर्टज् 4जी बैंड पर काम करने वाले 30 बीटीएस, 2100 मेगाहर्टज् बैंड पर काम करने वाले 30 और 2जी को सपोर्ट करने वाले 30 बीटीएस शामिल हैं।

कंपनी महाकुंभ मे ये सारी सर्विस उपलब्ध करवा रही..??

कंपनी महाकुंभ क्षेत्र में इंटरनेट लीज्ड लाइन, वाई-फाई हाॅटस्पाॅट, हाई स्पीड इंटरनेट, वेबकास्टिंग, एसडी-डब्ल्यूएएन, बल्क एसएमएस सर्विस, एम 2 एम सिम और सैटेलाइट फोन जैसी सर्विस उपलब्ध करवा रहा है।

Read more:CG latest News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 25 किलो IED, नक्सलियों की बड़ी साजिश किया नाकाम…

संचार मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि..!!

यह केंद्र मेला क्षेत्र में लोगों की मदद करने के साथ ही शिकायतों का समाधान भी करेगा। ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए संचार सेवाएं निर्बाध रहें।

Related Articles

Back to top button