बिजनेस
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए BSNL की और से बंपर धमाल, कंपनी फ्री सिम के साथ मेला क्षेत्र में दे रही ये सारी सुविधाएं..??

BSNL Free SIM & High-Speed Internet at Maha Kumbh:
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज रविवार को घोषण की कि वह महाकुंभ 2025 में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। बीएसएनएल ने श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में एक कस्टमर केयर सेंटर भी खोला है।

BSNL को मिल रहा काफी ज्यादा लाभ:-
महाकुंभ क्षेत्र में इस प्रकार की सुविधा से बीएसएनएल को काफी लाभ मिला है। सुविधा केंद्र के जरिए बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन, लीज्ड लाइन और मोबाइल रिचार्ज जैसी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। कंपनी ने मेला क्षेत्र में 90 बेस ट्रांसीवर स्टेशन सक्रिय किए हैं। इनमें 700 मेगाहर्टज् 4जी बैंड पर काम करने वाले 30 बीटीएस, 2100 मेगाहर्टज् बैंड पर काम करने वाले 30 और 2जी को सपोर्ट करने वाले 30 बीटीएस शामिल हैं।
कंपनी महाकुंभ मे ये सारी सर्विस उपलब्ध करवा रही..??
कंपनी महाकुंभ क्षेत्र में इंटरनेट लीज्ड लाइन, वाई-फाई हाॅटस्पाॅट, हाई स्पीड इंटरनेट, वेबकास्टिंग, एसडी-डब्ल्यूएएन, बल्क एसएमएस सर्विस, एम 2 एम सिम और सैटेलाइट फोन जैसी सर्विस उपलब्ध करवा रहा है।
संचार मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि..!!
यह केंद्र मेला क्षेत्र में लोगों की मदद करने के साथ ही शिकायतों का समाधान भी करेगा। ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए संचार सेवाएं निर्बाध रहें।