टेक्नोलोजी

Poco कंपनी ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन ,जानिए फीचर्स

Poco कंपनी ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन ,जानिए फीचर्स

Poco कंपनी ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन ,जानिए फीचर्स : भारत में पोको के स्मार्टफोन अपने खासियतों के चलते पसंद किए जाते हैं।  जिसमें लोग इस कपंनी के फोन को खरीदने के लिए बेताब रहते  है। अब कंपनी ने पोको X6 सीरीज को लॉन्च किया है। तो चलिए इसके बारे में खास जानकारी आपसे शेयर करते है।

Poco कंपनी ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन ,जानिए फीचर्स

Poco x6 5g डिस्प्ले :

Poco X6 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजोल्यूशन (1220 x 2712 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्टेबिलिटी के लिए, डिवाइस स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा और IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है। 

Poco x6 5g कैमरा :

इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। 

Poco x6 5g प्राइस :

भारत में POCO X6 5G की शुरुआती कीमत रु. 21,849 . यह 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला POCO X6 5G बेस मॉडल है।

Poco x6 5g कलर :

 पोको X6 5G स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, पोको X6 प्रो को कंपनी ब्लैक, ग्रे और येलो कलर ऑप्शन में ऑफर करेगी।

Related Articles

Back to top button