“PMJAY” के तहत इस तारीख तक फ्री में बनेगा आयुष्मान कार्ड, निजी और सरकारीअस्पताल में इतने लाख तक मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा?
Aayushman Card : अभी विभाग 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और छूटे हुए राशन कार्डधारियों का हेल्थ कार्ड बना रहा है. इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के तहत 10 दिसंबर तक मुफ्त हेल्थ कार्ड का निर्माण कार्य करेगा. जिसके तहत कार्ड बनने के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी. किसी प्रकार कि समस्या ना हो इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कि है। जिसे आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
किसी प्रकार की परेशानी या समस्या के लिए टॉल-फ्री नंबर जारी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यदि किसी नागरिक को अपना आधार कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार से कोई समस्या आ रही है तो वह फोन कर इस संबंध में जानकारी ले सकता है. विभाग ने इसके लिए टॉल-फ्री नंबर 104 और 14555 जारी किया है. नागरिक को कार्ड बनाने के संबंध में इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड से होगा मुफ्त इलाज
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अब तक 3.60 करोड़ 40 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा दी गई है. मरीजों के इलाज पर कुल 6.86 करोड़ से अधिक खर्च किया गया है.