बिजनेस

Petrol Disel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ और महंगा, सरकार ने ₹2 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, इस दिन होगा लागू…

Petrol Disel Price सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रम्प के टैरिफ के बीच लिया है। ANI की खबर के मुताबिक, राजस्व विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की है। खबर के मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इस खबर से खुदरा ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने यह बताया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में वृद्धि होगी!  नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगे

 

दिल्ली में खुदरा भाव

Petrol Disel Priceदिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज ₹94.77 प्रति लीटर है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत ₹87.67 प्रति लीटर है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केन्द्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 की धारा 5ए और वित्त अधिनियम, 2002 की धारा 147 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। बीते कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।

Related Articles

Back to top button