देश

Petrol Diesel 2024: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 रुपए की बढ़ोतरी, अब एक लीटर ईंधन के लिए देने होंगे इतने पैसे

Petrol Diesel 2024 नई दिल्लीः आम आदमी बढ़ती महंगाई से लगातार राहत की उम्मीद कर रहा है, लेकिन कही से भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। इससे देश का हर तबका परेशान नजर आ रहा है। इसी बीच अब एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। मिजोरम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 रुपए प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि सरकार ने सामाजिक बुनियादी ढांचे और सेवा उपकर (सेस) के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपए प्रति लीटर और सड़क रखरखाव के लिए दो रुपए प्रति लीटर का नया शुल्क लगाया है।” उन्होंने कहा कि नई कीमतें राज्य में 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया है। सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में की गई इस ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी आइजोल में एक लीटर पेट्रोल की मौजूदा कीमत 99.24 रुपए और डीजल की कीमत 88.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बताते चलें कि इस नई बढ़ोतरी से पहले राज्य में पेट्रोल की कीमत 93.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.62 रुपए प्रति लीटर थी।

द‍िल्‍ली में दो साल से नहीं बढ़ा रेट
Petrol Diesel 2024 इससे पहले राज्‍य में पेट्रोल का रेट 93.93 रुपए और डीजल 82.62 रुये लीटर के रेट पर ब‍िक रहा था। राजधानी द‍िल्‍ली में पेट्रोल-डीजल प‍िछले करीब दो साल से एक ही रेट पर कायम है। यहां पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रत‍ि लीटर की दर पर ब‍िक रहा है। इस बीच डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 69.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 73.10 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button