लाइफ़स्टाइल

Organza Suits : फ्लोरल डिजाइन के Organza Suits में झलकेगी खूबसूरती, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

Organza Suits : फ्लोरल डिजाइन के Organza Suits में झलकेगी खूबसूरती, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

Organza Suits : फ्लोरल डिजाइन के Organza Suits में झलकेगी खूबसूरती, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन इन Organza Suits में काफी अच्छा डिज़ाइन बनाया गया है जो काफी सुन्दर है ,यह काफी ट्रेंड में चल रहे है साथ ही इन फ्लोरल डिज़ाइन के Organza Suits को बेहद पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :राजस्थानी गर्मी से बचने के लिए आज ही घर मंगवाए Voltas का ये Split AC , बड़े डिस्काउंट के साथ चल रही है धमाकेदार सेल

Organza Suits : फ्लोरल डिजाइन के Organza Suits में झलकेगी खूबसूरती, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

स्टाइलिश व यूनिक होने के साथ-साथ पहनने में कंफर्टेबल और सिम्पल खरीदने की सोच रहे है तो फ्लोरल व लाइट कलर्स में वाले सूट , कुर्ता सेट को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना ले। बाजार में आपको नायरा कट, आलिया कट, अनारकली, ए लाइन, शरारा सूट कई तरह के सूट मिल जाएंगे लेकिन फ़ैशन की शान में चार चांद लगाने वाले एथनिक वियर की तलाश करने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।

समर्स में कॉटन व रेयॉन फैब्रिक में आने वाले बोरिंग सूट को छोड़कर Organza Suits को अपने वार्डरोब को ट्राय कर सकते हैं। आजकल ऑरगैंजा फैब्रिक काफी ट्रेंड में है, जिसके दो कारण है- पहला तो ऑरगैंजा फैब्रिक काफी लाइटवेट और कम्फ़र्टेबल है  व दूसरा इसमें  बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है यह आपके स्टाइल स्टेटमेंट को इन्हैंस करते है।

लेटेस्ट फैशन में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन ऑरगेंजा अनारकली सूट के बारे में शेयर करेंगे ,जिसका कॉम्बिनेशन और डिज़ाइन बहुत ही एलिगेंट है। आप इन्हे शादी, पार्टी या कैजुअली हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। ऑरगैंजा सूट आपको 1500 रुपये से भी कम कीमत पर मिल जायेगे।

मल्टी कलर फ्लोरल ऑर्गेना अनारकली सूट

ब्लू और पिंक कलर कॉम्बिनेशन में आने वाला यह ऑरगेंजा अनारकली सूट एलीगेंट है।यह काफी सिंपल और लाइटवेट है ,ऑरगैंजा फैब्रिक में आने वाला अनारकली सूट एक परफेक्ट पार्टी वियर है, इसे पहनकर हर फंक्शन,पार्टी में चार चांद लग जायेगे। अनारकली सूट में  मल्टिकलर पैटर्न  है, जो आपको फुल स्लीव्स साथ के मिल जाएंगा।

इस Organza Suit Set में बहुत खूबसूरत दुपट्टा और पैंट है।इस ड्रेस में आपको मीडियम से लेकर 2XL तक साइज ऑप्शन मिल जायेगे। इसकी कीमत लगभग 1699 रूपये तक है।

Organza Suits : फ्लोरल डिजाइन के Organza Suits में झलकेगी खूबसूरती, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

मनन एंटरप्राइज महिला ऑर्गेना अनारकली सूट

पार्टी वियर एथनिक ड्रेस में सबसे सुन्दर ऑरगेंजा अनारकली सूट आपको बेहद पसंद आएगा क्योंकि इसका डिजाइन और फ्लेयर दोनों बहुत ही खूबसूरत है। ऑरगैंजा फैब्रिक से बना यह अनारकली स्टाइल सूट जो ऑफ व्हाइट कलर में बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट के साथ आता है।

इस Organza Suit Design में आपको दुपट्टा और पैंट भी दिया जा रहा है,इसके दुपट्टे में भी फ्लॉरल प्रिंट है जो पतला सा गोल्डन बॉर्डर का है। ऑरगेंजा अनारकली सूट के कुर्ता राउंड नेक में है, वहीं इसकी स्लीव्स फुल दी गयी हैं। यह अनारकली सूट पहनने में काफी कम्फर्टेबल और सॉफ्ट है। इसकी कीमत 899 रूपये है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है।

नाइक्सा ऑर्गेना सूट डिजाइन

खूबसूरत और वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट्स के साथ आने वाला ऑरगैंजा सूट सेट आपको बेहद पसंद आएगा। कुर्ता सेट ब्लू कलर में है ,और इसमें आपको कई सारे कलर मिल जायेगे।इसका दुपट्टा भी काफी बड़ा व इसकी पैंट भी पहनने में बहुत कंफर्टेबल है। 3/4 स्लीव्स और काल्फ लैंग्थ के साथ आप  Suit For Women आप रोजाना ऑफिस या कॉलेज में वियर कर सकते है। जो स्टाइलिश और सोबर है लुक देता है।

इस कुर्ते के नेक पर काफू चौड़ा व स्टाइलिश बॉर्डर है, सूट की शोभा में चार चांद बढ़ा दी है।वही इसकी कीमत 1199 रूपये है। आप इन सूट सेट को अपनी फ्रेंड या सिस्टर को गिफ्ट भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : Raipur News: रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह मार्च 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ

Related Articles

Back to top button